मतदाताओं की जागरूकता से ही मजबूत हो रहा लोकतंत्र
– 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
TISMedia@Kota. सूचना केंद्र के सभागार में सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें नव मतदाताओं व मतदाता सूची में सराहनीय कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों व कार्मिकों सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत के लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। यह हमें स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान एवं मतदाताओं के अधिकार की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रत्येक नागरिक को मताधिकार दिया है, जो ग्राम पंचायत से देश की सरकार के गठन में अपनी भागीदारी निभाने का अधिकार देता है। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी नवमतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि देश की सरकार के गठन में अब आप की भी भागीदारी होगी। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता जागरूक हो। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए ई-एपिक एप की जानकारी देते हुए कहा कि इससे अब प्रत्येक मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र को अद्यतन कर सकेगा तथा संधारित्र रख सकेगा।
Read More : मंत्री धारीवाल की हिदायत : सरकारी योजनाओं से कोई वंचित रहा तो अफसरों पर गिरेगी गाज
सहायक कलक्टर एवं कोटा उत्तर के आरओ बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। भारत की चुनाव प्रणाली विश्व में निष्पक्षता व पारदर्शिता के लिए जानी जाती है। यह सब मतदाताओं की जागरूकता व निष्पक्षता के कारण ही संभव है। उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने मतदाता दिवस प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोकतंत्र में मतदान प्रक्रिया में विकास एवं तकनीकी का उपयोग को दर्शाया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र जैन, उपखण्ड अधिकारी कोटा एवं आरओ लाडपुरा दीपक मित्तल, चुनाव अनुभाग आशीष, मुरारी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन नीता डांगी द्वारा किया गया।
kota coaching : Allen के 4 Students को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
बेहतरीन कार्य करने वालों का सम्मान
समारोह में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों, मतदाता सूची अद्यतन कार्य में लगे हुए कार्मिकों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिलेभर से 31 कार्मिको को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विधानसभावार नवमतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान कर पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
Read More : कोटा में दिनदहाड़े लूट की कोशिश : बदमाश ने टोलकर्मियों पर तानी बंदूक, ड्राइवर ने कट मार बचाए लाखों रुपए
उपखण्ड अधिकारी लाडपुरा सम्मानित
राज्य स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री कलराज मिश्र रहे। समारोह में कोटा जिले में मतदाता सूची अद्यतन में श्रेष्ठ कार्य करने पर लाडपुरा एसडीएम दीपक मित्तल को सम्मानित किया गया।