Convocation : अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं बेटियां, kota University में World class सुविधाएं
– कोटा यूनिवर्सिटी का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित
-61,978 विद्यार्थियों को उपाधियां वितरित
TISMedia@Kota. दीक्षांत समारोह में बेटियों को डिग्री और मेडल लेता देखता हूं तो बहुत ही खुशी होती है। बेटियां हर क्षेत्र में आगे रहती है। वे, अद्भुत प्रतिभा की धनी होती हैं। यदि उन्हें अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य करके दिखातीं हैं। इसलिए छात्राओं को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में आगे करने के लिए हमसभी मिलकर प्रयास करें। यह बात कुलाधिपति व राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोटा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही। दीक्षांत समारोह शनिवार को कृषि विवि के कॉन्फ्रेंस हॉल में वर्चुअल मोड पर आयोजित किया गया।
Read More : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लग्जरी कार में चल रहा था लाखों का सट्टा, 2.21 लाख नकद व 20 लाख का हिसाब बरामद
समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का समयबद्ध क्रियान्वयन न केवल एक ऐतिहासिक कार्य होगा, बल्कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। मुझे विश्वास है कि कोटा यूनिवर्सिटी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हाड़ौती क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी नए कोर्स शुरू करने के साथ विद्यार्थियों के विकास के लिए कार्य करेगा।
शिक्षक कर रहे अच्छे कार्य
समारोह के मुख्य अतिथि आसाम तेजपुर विवि के कुलपति वी.के. जैन ने कहा कि कोटा विवि के शिक्षक अकादमिक स्तर पर बहुत ही अच्छे हैं। वे अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए विवि में वल्र्ड-क्लास सुविधाएं विकसित कर रहे हैं।
वोकेशनल कोर्सेज खोलने की योजना
कुलपति प्रो. नीलिमा सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत हर विश्वविद्यालय को संकल नामांकन अनुपात बढ़ाना है। इस दिशा में विवि इस वर्ष से कई वोकेशनल कोर्सेज खोलने की योजना बना रहा है। ताकि, ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसका लाभ मिल सके। इसमें इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की एंट्री करना भी प्रस्तावित है। इस वर्ष विभिन्न विषयों के 26 नए गाइड रजिस्टर्ड हुए हंै, जिससे रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा। समारोह में कुलसचिव डॉ.आरके उपाध्याय, एनके जैमन, आशु रानी, वित्त नियंत्रक जय कौशिक व सभी संकाय के प्रोफेसर मौजूद रहे।
Read More : ‘योगी’ राह पर चले उनके कट्टर विरोधी ‘गहलोत’, ले डाला इतना बढ़ा फैसला, यकीन नहीं तो पढि़ए खबर
द इनसाइड स्टोरी ने किया लाइव
कोटा विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह का TIS Media ने यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम, पीएसआईसी टीवी आदि अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण भी किया।
इनको मिले मेडल व डिग्री
समारोह में कुलाधिपति पदक वाणिज्य संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली पीजी विद्यार्थी चंचल जोशी व दिव्या सेतिया, कुलपति पदक गत 6 वर्ष में शिक्षा संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली यूजी विद्यार्थी कामिनी गुप्ता को दिया गया। वर्ष 2018 की परीक्षाओं में विभिन्न संकायों, विषयों में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले 53 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, वर्ष 2018 के 59 विद्यार्थियों को पीएचडी धारकों को डिग्रियां दी गई। यूजी व पीजी के कुल 61,978 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई।
Read More : किसान आंदोलन की जड़ खोद रही ऐसे कांग्रेसियों की बयानबाजी