सिर्फ 20 हजार में अपहरण का मुकदमा खत्म कर रहा था दरोगा, एसीबी ने दबोचा

कोटा. सरकारी कारिंदों के सिर पर घूसखोरी का नशा इस कदर हावी हो चुका है कि वे अपने कत्र्तव्यों को तार-तार करने से भी पीछे नहीं हटते। चंद पैसों की खातिर अफसर व कर्मचारी हर रोज अपना ईमान बेच रहे हंै। उनको न तो अपनी इज्जत की चिंता है और न ही नौकरी से जाने का डर। क्योंकि, जुबान पर रिश्वत का रंग जो चढ़ चुका है। घूसखोरी की जड़ें पुलिस महकमे में गहराई तक फैल चुकी है। इसका ताजा उदारहण कोटा शहर के भीमगंजमंडी थाने में देखने को मिला। यहां एक एएसआई ने चंद पैसों के लिए न केवल पुलिस की प्रतिष्ठा घुमिल की बल्कि वर्दी को भी दागदार कर दिया। एसीबी टीम ने सोमवार को भीमगंजमंडी थाने पर दबिश देकर एएसआई सुगम कुमार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी थाने के अनुसंधान कक्ष में रिश्वत की राशि गिन रहा था। उसने परिवादी के चचेरे भाई को अपहरण के केस से बाहर निकालने की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।

Read More : 5 हजार के लिए चमड़ी उधेडऩे और जेल में सड़ाने की धमकी देने वाला दरोगा का यह हुआ हाल

थाने से फोन करवाकर एएसआई ने मांगे 50 हजार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि परिवादी ने सोमवार को ही एसीबी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि वो दौसा जिले का निवासी है। भीमगंजमंडी थाने में दर्ज अपहरण मामले में मुकेश मीणा, केशव सैनी, प्रकाश मीणा, भानु सैनी, गिर्राज सैनी आरोपी हैं। इस मुकदमे की जांच एएसआई सुगम कुमार के पास है। सुगम कुमार मामले में उसके भतीजे बाबूलाल को सहआरोपी नहीं बनाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। शनिवार रात को करीब 12 बजे पुलिस हिरासत में मुकेश मीणा के मोबाइल से एएसआई सुगम कुमार ने बाबूलाल के मोबाइल पर कॉल करवाया और 50 हजार भिजवाने के लिए कहा। एएसआई ने कहा कि पैसे देगा तो उसे अपहरण के केस में आरोपी नहीं बनाया जाएगा। बाद में सौदा 20 हजार रुपए में तय हुआ। बाबूलाल ने यह बातचीत अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली।

Read More : कोटा में तबाही मचाने की फिराक में था कुख्यात बदमाश, पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दबोचा

थाने में ही ली रिश्वत
शिकायत पर एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया। जिसमें आरोपी एएसआई द्वारा रिश्वत लेने की पुष्ठी हुई। आया यानी सोमवार को आरोपी एएसआई ने परिवादी को रिश्वत राशि देने के लिए थाने में बुलाया। आरोपी ने अनुसन्धान कक्ष में बैठकर 20 हजार की रिश्वत ली। इसके बाद एसीबी ने परिवादी का इशारा पाकर तुरंत थाने में दबिश देकर घूसखोर एएसआई सुगम कुमार को रंगे हाथ दबोच लिया। फिलहाल एसीबी टीम आरोपी के घर सर्च ऑपरेशन में जुटी है। यह एएसआई पूर्व में भी कई मामलों में विवादित रहा था। पहले भी आरोपी पर घूस को लेकर कई गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से बच गया था।

Read More : बिरला कोविड हेल्पलाइन: हर रोज करीब 500 लोगों को घर-घर पहुंचा रहे दवाइयां

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!