एसीबी का व्यापारियों से संवाद : बेखौफ करो भ्रष्टाचार की शिकायत, नहीं अटकने देंगे आपका काम

TISMedia@Kota. घूसखोरों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का रंगे हाथों पकड़ो अभियान जारी है। हाड़ौती में इन दिनों एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया है। कोटा एसीबी की टीम अब संवाद के जरिए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटी है, जिसके तहत नया अभियान शुरू किया है। एसीबी टीम ऐसे लोगों से संवाद कर रही है, जिनको विभिन्न सरकारी विभागों में अक्सर घूसखोरी का सामना करना पड़ता है।

Read More : कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर राखी ने कसा तंज, बोलीं-शतक लगाने पर PM Modi को बधाई
कोटा एसीबी के अधिकारियों ने शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि बिना डरे भ्रष्टाचार की शिकायत करें, काम अटकने की चिंता बिलकुल न करें, परिवादी का किसी तरह का कोई काम नहीं अटकने देंगे। एसीबी ने भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर व अधिकारियों के मोबाइल नम्बर भी व्यापारियों को दिए। साथ ही भ्रष्टाचार की एसीबी में शिकायत करने के तरीके भी बताए।  एसीबी ऑफिस नयापुरा में कार्यवाहक एसपी ठाकुर चन्द्रशील व एडिशनल एसपी स्पेशल यूनिट हर्ष रत्नू ने ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को एसीबी की कार्य प्रणाली से अवगत कराया।

Read More : कोटा पुलिस को कार में मिला खजाना, नोटों की गड्डियां गिनने को बैंक से मंगवाई मशीन

ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने भी सरकारी विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार का खुला खेल के बारे में एसीबी अधिकारियों को बताया। व्यापारियों ने कहा कि रात्रिकालीन बसों में संबंधित विभागों की मिलीभगत से व्यापारिक माल का परिवहन होता है। टोलनाके पर ट्रांसपोर्ट वाहनों से अवैध वसूली, घूस न देने पर ट्रांसपोर्टर को परेशान करने की शिकायत की। इस पर एसीबी अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि यदि कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना तुरंत एसीबी को दें। सूचना देने व शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सत्यापन के बाद पुख्ता कार्रवाई की जाएगी। परिवादी का कोई भी काम किसी भी सरकारी दफ्तर में नहीं रुकेगा।

Read More : महाभ्रष्टः 56 लाख का जीएसएस डकार गए इंजीनियर और ठेकेदार, 5 साल तक जेल में पीसेंगे चक्की

कार्यवाहक एसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि लोगों के मन में डर रहता है कि एसीबी में शिकायत के बाद उनका काम सम्बंधित विभाग में अटक जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं है। जो भी एसीबी में शिकायत देता है, तो एसीबी उस परिवाद पर पुख्ता कार्रवाई करेगी, साथ ही उसका अटका हुआ कार्य भी पूरा करवाएगी। संवाद के जरिए व्यापारियों को

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!