अवैध वसूली कर रहे ई मित्रों पर गिरी गाज, 20 कियोस्क किए सीज

जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने कसी लगाम तो जांच में खुली धांधली की पोल

कोटा. जिले में ई-मित्र सेवाओं से अधिक राशि वसूल कर रहे 20 ई-मित्र कियोस्क की आई.डी को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा निष्क्रिय किया गया है।

Read More: कलम का कुआं: अवैध शराब का अड्डा था कभी यह गांव, सरकारी योजनाओं ने बदल डाली सूरत  

यह मिली खामियां 
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ के निर्देशानुसार निरीक्षण के दौरान 20 ई-मित्र कियोस्क जिनके द्वारा ई-मित्र सेवाओं की अधिक राशि वसूल की गई की कियोस्क आई.डी को निष्क्रिय किया गया। साथ ही निरीक्षण के दौरान जिन ई-मित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट एवं को-ब्राण्डेड बैनर चस्पा नहीं होना पाया गया उन पर राजधरा एप के माध्यम से पेनल्टी लगाई एवं जिला समन्वयक समस्त स्थानीय सेवा प्रदाता को उनके अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्कों को ई-मित्र सेवाओं के निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल नहीं करने एवं नवीन रेट-लिस्ट व को-ब्राण्डेड बैनर लगाने के लिए पाबंद करने के निर्देश प्रदान किए गए।

Read More: काली कमाई का ‘कुबेर’ निकला कानूनगो, बैंक लॉकर ने खोले घूसखोरी के राज  

बोगस ग्राहक बनकर की जांच
जिला कलक्टर ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा कार्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर टीम गठित कर शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर हर माह ई-मित्र केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मार्च माह में कोटा उत्तर निरीक्षण दल के प्रभारी संजय शर्मा, दक्षिण निरीक्षण दल के प्रभारी भारत जैन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 134 ई-मित्र केन्द्रों का गठित टीम के माध्यम से बोगस ग्राहक बनकर औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि शहरी ई-मित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट एवं को-ब्राण्डेड बैनर चस्पा नहीं करने एवं ई-मित्र सेवाओं की अधिक राशि वसूल कर रहे ई-मित्र कियोस्कों के संबंधित स्थानीय सेवा प्रदाता को नोटिस जारी किया गया।

Read More: खून की होली : बेटे ने हथौड़ा मार की मां-भाई की हत्या, पिता और भाइयों का बहाया खून  

दो महीने में 36 पर गिरी गाज 
संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने बताया कि फरवरी माह में भी 130 ई मित्र केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था जिसमें 16 ई-मित्र कियोस्कों की आई.डी को निष्क्रिय किया गया। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के क्रम में टीम गठित कर ई-मित्र केन्द्रों का प्रतिमाह निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं जिसमें मार्च माह में 20 कियोस्कों को जिला कलक्टर के निर्देशानुसार निष्क्रिय कर दिया गया है।

Read More: सस्ती हुई शराब! आबकारी विभाग ने 35 फीसदी तक घटाई कीमतें  

यह कर रहे थे अवैध वसूली
जिला कलक्टर ने बताया कि बोरखेडा कोटा कियोस्क कोड-12790297, कुन्हाडी कोटा कियोस्क कोड-127191739, बोरखेडा कोटा कियोस्क कोड-127199977, बोरखेडा कोटा कियोस्क कोड-127163950, महावीर नगर द्वितीय कियोस्क कोड-127199083, स्टेशन रोड, कियोस्क कोड-127122754, कुन्हाडी कोटा कियोस्क कोड-23034711, सारोला कियोस्क कोड-23052459, सुल्तानपुर कियोस्क कोड-127122166, सुल्तानपुर कियोस्क कोड-127152689, सुल्तानपुर कियोस्क कोड-12780968, सुल्तानपुर कियोस्क कोड-127152988, सुल्तानपुर कियोस्क कोड-127130589, सुल्तानपुर कियोस्क कोड-127181207, इटावा कियोस्क कोड-127166712, इटावा कियोस्क कोड-127120405, इटावा कियोस्क कोड-127203201, इटावा कियोस्क कोड-127130753 तथा इटावा कियोस्क कोड-127173785 को टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!