कलादीर्घा बचाओ सरकार : कलक्टर को दिया ज्ञापन, यूडीएच मंत्री से लगाई गुहार
TISMedia@Kota. कलादीर्घा के पास निजी बस स्टैंड बनाने के विरोध में कलाकार व कला संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतर आए। सोमवार को कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल रैली के रूप में जिला कलक्ट्री पहुंचा और नारेबाजी कर सरकार से कलादीर्घा बचाने की गुहार लगाई। बाद में कलाकारों ने कलक्टर उज्जवल राठौड़ को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल मंत्री के कैंप ऑफिस पहुंचे। जहां कांग्रेस नेता अमित धारीवाल को भी ज्ञापन सौंपा।
Read More : रिश्ते शर्मसार : जमीन की खातिर हैवान बना छोटा भाई तो भाभी ने तोड़ी मर्यादा, जेठ का किया ऐसा बुरा हाल
कलाकारों के पेराफिन गु्रप के सदस्यों ने कहा कि सीवी गार्डन शहरवासियों के लिए ऑक्सीजन का बड़ा स्त्रोत है। यहां बस स्टैंड बनाना अनुचित है। कलादीर्घा के पास बस अड्डा बनाना कलाकारों की एकाग्रता खत्म करना जैसा है। बस स्टैंड के लिए सीवी गार्डन के सैंकड़ों हरे पेड़ों को काटा जा रहा है।
ब्रिजेश विजयवर्गीय ने बताया कि सीवी गार्डन का अधिकतर भाग कथित विकास की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में अब 25 प्रतिशत हिस्सा ही बचा है, जिसे भी बस अड्डा बनाकर अशांत करने का प्रयास किया जा रहा है। यह राजस्थान उच्च न्यायालय की गाइड लाइन का भी उल्लंघन है।
Read More : कोटा में 41 मकानों पर चला बुलडोजर, घरों से बाहर दौड़े लोग, शहर में मचा हड़कम्प
कोटा डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष यज्ञदत्त हाड़ा, महामंत्री शिवराज कुमार व संरक्षक कृष्णा टूटेजा ने सीवी गार्डन को विकास के नाम पर बर्बाद करने का आरोप लगाया है। इस पर जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने प्रतिनिधिमंडल को यहां बस स्टैंड नहीं बनाए जाने के लिए आश्वत किया। इस दौरान पेराफिन गु्रप के राजेश रॉय, विक्टोरिया सिंह, जयवद्र्धन सिंह, राजेंद्र जैन, महेंद्र नेह, कलादीर्घा संघर्ष समिति, विकल्प जन सांस्कतिक मंच, मेवाड़ ओसवाल संस्था, गायत्री परिवार, जल बिरादरी, कोटा एनवायरमेंटल सेनीटेशन सोसायटी, बाघ मित्र, स्मृतिवन समिति, साहित्यकार, कलाकार व लेखकों सहित कई लोग मौजूद रहे।