अब एक मिस्ड कॉल पर बुक होगा गैस सिलेंडर और मिलेगा नया कनेक्शन

-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की मिस कॉल सुविधा का शुभारंभ

TISMedia@Kota.  रसोई गैस की बुकिंग के लिए अब आपको मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। बस, एक मिस्ड कॉल पर 24 घंटे में ही सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा। जी हां, यह सुविधा इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Indian Oil Corporation) की इंडेन एलपीजी गैस कम्पनी ( Indane Gas Cylinder Booking ) अपने उपभोक्ताओं को दे रही है। उपभोक्ता देश में कहीं से भी सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। इतना ही नहीं, एक मिस्ड कॉल ( LPG Cylinder Booking by Missed Call ) पर नया गैस कनेक्शन भी मिल जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) ने शुक्रवार को इस सुविधा का शुभारंभ किया। अब उपभोक्ता 8454955555 पर मिस कॉल देकर गैस बुकिंग व नया गैस कनेक्शन ( New Gas Connection ) ले सकते हैं।

Read More : Corona vaccine : कोटा पहुंची कोरोना वैक्सीन, शनिवार से इन 6 सेंटर्स पर लगेंगे टीके

पहले करना पड़ता था एक महीने इंतजार
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पहले एक-एक महीने गैस के लिए इंतजार करना पड़ता था। गैस कनेक्शन के लिए जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब स्थितियों में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मिस्ड कॉल भी अब महत्वपूर्ण बन गया है। कुछ वर्षों पहले तक बुकिंग के 1 माह बाद सिलिंडर मिलता था। अब 48 घंटे में नया कनेक्शन मिल जाएगा और बुकिंग के 24 घंटे में गैस घर आ जाएगी। बिरला ने कहा कि स्वच्छ ईंधन देना सरकार की जिम्मेदारी है। मोदी सरकार के उज्जवला योजना से करोड़ों महिलाओं को लाभ मिला है।

Read More : मकर संक्रांति : कटी पतंग लूटने दौड़ा बालक ट्रेन से टकराया, इकलौते बेटे की मौत से फफक पड़ा पिता

कोटा में नए शैक्षणिक संस्थान लाने के प्रयास 
उन्होंने कहा कि हाड़ौती के विकास के प्रयास जारी हैं। शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात कोटा में नई शिक्षा नीति के तहत नए शैक्षणिक संस्थान लाने के प्रयास हो रहे हैं। गौरतलब है कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला 14 जनवरी से 17 जनवरी तक कोटा प्रवास पर आए हुए हैं। उन्होंने शुक्रवार को शक्ति नगर स्थित आवास पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान हाड़ौती के सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने ओम बिरला से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

Read More : पुलिस जवानों ने घर में घुसकर युवक को लात-घूंसों से मारा, बेहोश हुआ तो घसीटकर बाहर पटका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!