कोरोनाः राजस्थान में हुए हालात बेकाबू, प्रदेश में 5105 तो कोटा में मिले रिकॉर्ड 632 नए पॉजिटिव
प्रदेश में पहली बार एक ही दिन में 4 हजार से ज्यादा लोग हुए पॉजिटिव, वैक्सीन भी हो गई खत्म
कोटा. राजस्थान में अब कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है। सूबे में आज कोरोना के संक्रमण के सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त हो गए। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा 5105 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं कोटा में भी कोरोना संक्रमण ने रविवार को पिछले सारे आंकड़ों की छुट्टी कर दी। कोटा में एक ही दिन में सबसे ज्यादा 632 नए पॉजिटिव मिलने से खलबली मच गई। ऊपर से मुसीबत यह कि कोरोना की वैक्सीन भी राजस्थान में लगभग खत्म हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः छबड़ा में सांप्रदायिक हिंसा, लूट-आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू, 72 घंटों के लिए इंटरनेट बंद
हाड़ौती में 754 नए पॉजिटिव
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को उदयपुर में सर्वाधिक 864 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि, जयपुर में 648, जोधपुर में 666, कोटा में 632, डूंगरपुर में 161, चितौड़गढ़ में 60, अलवर में 180, अजमेर में 167, भीलवाड़ा में 302, बीकानेर में 113, राजसमंद में 178, सवाईमाधोपुर में 146, सिरोही में 134, झालावाड़ में 40, बूंदी में 34 व बारां में 48 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं संक्रमण की चपेट में आकर रविवार को 10 और लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस पर नहीं हो रहा वैक्सीन का असर, नई मुसीबत में फंसी पूरी दुनिया
हालात बेहद भयावह
राजस्थान में रविवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव केस मिला लिए जाएं तो अब तक एक्टिव केसेज की संख्या 31, 986 जा पहुंची है। वहीं कोरोना का संक्रमण अब तक 2926 लोगों की जान ले चुका है। रविवार को संक्रमितों की संख्या ने अब तक के सारे आंकड़े ही ध्वस्त कर डाले हैं। जिसके बाद कोटा ही नहीं पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है। हालांकि इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉक डाउन लगाने की आशंकाओं को दरकिनार करते हुए जिला प्रशासन को अधिक से अधिक सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं।