कलक्टर लगवाएंगे मोहल्लों में कोरोना का टीका, लापरवाहों के ठिकाने सीज कर रहा निगम

वैक्सीनेशन के लिए 100 लोगों के तैयार होने पर जिला प्रशासन भेजेगा टीम

कोटा. कोटा मॉडल के तहत जिला प्रशासन घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहा है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की अहमियत से लोगों को रूबरू करवाया जा रहा है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रशासन ने शहरवासियों को अपने मोहल्लों में ही टीका लगवाने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। अब आपके घरों के आसपास ही विशेष टीकाकरण शिविर लगा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन विशेष टीम भी भेजेगा।

100 या अधिक लोग होने पर आएगी टीम

जिले में 45 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवाने के लिए नागरिक संगठन एवं आवासीय सोसायटी के पदाधिकारी 100 या इससे अधिक नागरिक होने पर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग को सूचना देकर विशेष शिविर आयोजित करा सकते हैं। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन कारगर है। उन्होंने हाउसिंग सोसायटियों, कॉलोनियों, संस्थानों एवं एनजीओ अध्यक्ष एवं सचिव से आह्वान किया है कि अपने स्तर पर 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनकी सूची तैयार करें। साथ ही हाउसिंग सोसायटी, कॉलोनी, संस्थान में न्यूनतम 100 लोगों के टीकाकरण केम्प के लिए स्थान एवं समय निर्धारित कर स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधि, संस्थान एवं एनजीओ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं आरसीएचओ से सम्पर्क करें। इसके बाद निर्धारित स्थान पर विशेष टीम भेजी जाएगी, जो शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाए जाना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के कार्य में किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो या समस्या हो तो कार्यालयों के नियंत्रण कक्ष में सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More : राजस्थान : मौत बनकर टूटा कोरोना, 6 दिन में 36 और 24 घंटे में 13 की मौत, कोटा में 161 पॉजिटिव

यह है नियंत्रण कक्ष के नम्बर
कलक्टर राठौड़ ने बताया कि जिला स्तर पर 5 कोरोना नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। जिनमें कोरोना नियंत्रण कक्ष कलक्ट्रेट के फोन नम्बर 0744-2323557, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नम्बर 0744-2329259, नगर निगम कोटा उत्तर के नम्बर 0744-2502293, नगर निगम दक्षिण के नम्बर 0744-2502142 एवं नगर विकास न्यास के दूरभाष नम्बर 0744-2500879 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों से आह्वान किया है कि टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीके जरूर लगवाएं।

Read More : घूसखोर कांस्टेबल : 3 हजार के चक्कर में 3 साल के लिए गया जेल, 50 हजार का जुर्माना भी ठुका

नगर निगम ने गुमानपुरा में सीज किया कैंटाबिल का शोरूम
शहर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। जिला प्रशासन भी कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गया है। नगर निगम उत्तर ने मंगलवार को गुमानपुरा स्थित कपड़े की नामचीन कम्पनी के एक शोरूम को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया है। नगर निगम के आरओ नरेश राठौड़ ने बताया कि गुमानपुरा स्थित कपड़े की मल्टीनेशनल कम्पनी कैंटाबिल के शोरुम में लोगों की भीड़ लगी हुई है। सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की जा रही है। इस पर निगम टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो वहां के हालात देख चौंक गई। यहां बड़ी संख्या में लोग मास्क लगाए बिना व सोशल डिस्टेंसिंग के बगैर खरीदारी कर रहे थे। इस पर निगम ने कार्रवाई कर शोरूम को सीज कर दिया।

Read More : कलक्टर के पीठ पीछे घूस लेते कानूनगो और चपरासी को एसीबी ने दबोचा

पुलिस ने बाजारों में लोगों को खदेड़ा
कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। देर शाम को पुलिस ने जवाहर नगर व दादाबाड़ी बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को खदेड़ा। साथ ही दुकानदारों को बिना मास्क के ग्राहकों को सामान नहीं देने व दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाने की सख्त हिदायत दी।

दो जगह शिविर, 408 लोगों ने लगवाए टीके
भामाशाहमंडी एवं गायत्री शक्ति पीठ परिसर में आयोजित कोविड टीकाकरण विशेष में 231 लोगों के टीका लगाए गए। इस दौरान मंडी सचिव एमएल जाटव, व्यापार संघ के अध्यक्ष अविनाश राठी सहित व्यापारिक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, गायत्री शक्तिपीठ परिसर में शिविर का शुभारम्भ करते हुए अंसारी समाज के लियाकत अंसारी ने परिवार सहित टीका लगवाया। इस दौरान 177 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीके लगवाए। इस मौके पर शक्तिपीठ के जीडी पटेल ने कहा कि शक्तिपीठ परिसर को टीकाकरण के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाएं जाएंगे। शिविर में महापौर कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, उप महापौर पवन मीणा, सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र तंवर, व्यापार महासंघ सचिव अशोक माहेश्वरी, लघु उद्योग संगठन के गोविंदराम मित्तल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!