Vaccination : कोरोना के खिलाफ जंग : इस बार पुरूषों को पछाड़ आधी आबादी ने निभाई पूरी भागेदारी
– पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने लगवाए कोरोना टीके
– सोमवार को 335 कोरोना वॉरियर्स को लगे टीके
TISMedia@Kota. कोटा जिले में कोविड-19 ( COVID-19 vaccines ) टीकाकरण अभियान के तहत 6 सेशन साइट्स (स्वास्थ्य केंद्र)पर वैक्सीनेशन किया गया। सोमवार को 6 सेंटर्स पर 335 हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीन लगाई गई। ( Vaccination ) कोरोना के खिलाफ जंग में ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं आगे रहीं। आरसीएचओ डॉ. देवेन्द्र झालानी ने बताया कि न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 56 स्वास्थ्य कार्यकर्ता, विज्ञान नगर सीएचसी में 60, कुन्हाड़ी में 70, सुल्तानपुर में 64, सांगोद में 71 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डाना में 14 स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण किया गया। इस तरह 60.36 फीसदी टीकाकरण हुआ। उन्होंने कहा कि नए अस्पताल में ओपीडी एवं आईपीडी सुविधा जल्द शुरू होगी।
Read More : एक मां ऐसी भी : चंद पैसों के लिए अपनी नाबालिग बेटी को 2 बार बेचा, फिर जबरन करवाई शादी
कुन्हाड़ी व सांगोद रहा आगे
जिले में 3 शहर व 3 ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया गया। सोमवार को कुन्हाड़ी सेंटर पर 75.26 फीसदी टीकाकरण हुआ। जबकि, शनिवार को 77.61 फीसदी टीकाकरण हुआ था। सोमवार को सांगोद सेंटर पर 71 फीसदी कवरेज रेट रही। जबकि शनिवार को यहां 68 फीसदी टीकाकरण हुआ था। जिले में सबसे कम प्रतिशत मंडाना सेंटर का रहा। सोमवार को मंडाना में 20 फीसदी टीकाकरण हुआ। यहां शनिवार को 57 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था।
Kota Coaching : खुशियों से चहकी शिक्षा नगरी, शुरू हुई क्लासरूम में पढ़ाई
इस बार महिलाएं रही अव्वल
अभियान के दूसरे दिन वैक्सीन लगवाने में महिलाएं आगे रही। सोमवार को 555 हेल्थ वर्कर्स में 296 महिलाएं व 259 पुरुष रजिस्टर्ड थे। इनमें से 61.83 फीसदी महिलाएं व 58.68 प्रतिशत पुरुषों ने वैक्सीन लगवाई। अभियान के पहले दिन शनिवार को 71.74 प्रतिशत पुरुषों ने वैक्सीन लगवाई थी। जबकि महिलाओं में ये 61.09 फीसदी रहा था।
Kota Coaching : ALLEN ने शुरू किया 31 बेड का Hospital, कोचिंग में तैनात किए Doctors & Nursing Staff
ग्रामीण इलाके में महिलाएं व शहर में पुरूष रहे आगे
सांगोद सेंटर पर 89 में से 69 महिलाओं के टीका लगा। यहां 11 पुरूषों में से 2 ने ही वैक्सीन लगवाई। कुन्हाड़ी सेंटर पर 57 में से 43 महिलाओं के टीका लगा। जबकि यहां 36 पुरुषों में से 27 ने वैक्सीन लगवाई। सुल्तानपुर सेंटर पर 53 में से 34 महिलाओं के वैक्सीन लगी जबकि यहां 47 पुरुषों में से 30 ने टीका लगवाया। वहीं, मंडाना सेंटर पर मामला बराबरी का रहा। यहां 42 में से 7 महिला व 25 में से 7 पुरुषों के वैक्सीन लगी।
जबकि, नए अस्पताल व विज्ञाननगर में पुरुष आगे रहे। नए अस्पताल में 76 में से 45 पुरुष व 24 में से 11 महिलाओं ने वैक्सीन लगवाई। विज्ञाननगर सेंटर पर 64 में से 41 पुरुष व 31 में से 19 महिलाओं के टीका लगा।