Corona vaccine : कोटा पहुंची कोरोना वैक्सीन, शनिवार से इन 6 सेंटर्स पर लगेंगे टीके
– विधि विधान से पूजा अर्चना की पूजा अर्चना
TISMedia@Kota. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुरुवार को कोरोना वैक्सीन कोटा पहुंच गई। ( Corona vaccine ) शिक्षा नगरी को फिलहाल 20 हजार 220 वैक्सीन डोज मिली हैं। चिकित्सा विभाग की टीम वैक्सीन लेकर शाम 6.30 बजे जयपुर से कोटा पहुंची। ( Corona vaccine reached Kota ) पुलिस एस्कोर्ट से वैक्सीन वैन को सीधे जिला वैक्सीन स्टोर पर लगा गया। यहां कांग्रेस नेता अमित धारीवाल, सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद वैक्सीन लाने वाली टीम में शामिल कर्मवीरों का सम्मान किया। फूल मालाएं पहनाकर उनका हौंसला बढ़ाया। कोविड 19 टीकाकरण प्रभारी ने नारियल फोड़कर वैक्सीन को स्टोर में सुरक्षित रखवाया।
6 सेंटर्स पर कर्मवीरों को लगाई जाएगी वैक्सीन
16 जनवरी यानी शनिवार को शहर के 6 सेंटर्स पर करीब 4060 हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिनमें ग्रामीण व शहर के 3-3 सेंटर्स शामिल हैं। शहर में नए अस्पताल, विज्ञान नगर, कुन्हाड़ी सीएचसी को सेंटर बनाया है। जबकि ग्रामीण में सुल्तानपुर, मंडाना, सांगोद को सेंटर बनाया है।
Read More : मकर संक्रांति : कटी पतंग लूटने दौड़ा बालक ट्रेन से टकराया, इकलौते बेटे की मौत से फफक पड़ा पिता
इन सेंटर्स पर लगाई जाएगी वैक्सीन
नए अस्पताल में 2566, विज्ञान नगर में 711, कुन्हाड़ी में 228,सुल्तानपुर में 136, सांगोद में 250, मंडाना में 169 हैल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक सेंटर पर अधिकतम 100 हैल्थ वर्कर के वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण हफ्ते में 4 दिन किया जाएगा।