सजा-ए-मौत : पत्नी और तीन बच्चों का हत्यारा अब चढ़ेगा फांसी
TISMedia@भवानीमंडी. झालावाड़ की भवानीमंडी एडीजे कोर्ट ने पत्नी सहित तीन बच्चों की हत्या करने वाले परिवार के मुखिया को बुधवार को फांसी की सजा सुनाई है। दोषी ने पत्नी, एक बेटे व दो बेटियों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया था। न्यायाधीश डॉ. प्रभात कुमार अग्रवाल ने आरोपी मुखिया को उसकी मौत होने तक फांसी पर लटकाने की सजा सुनाई है।
Read More : कॉलेज से बाहर निकलते ही छात्र को रोडवेज ने कुचला, सिर से गुजरा बस का पहिया
लोक अभियोजक लोकेश गुप्ता ने बताया कि सुनेल पुलिस थाना क्षेत्र के ढाबला खींची गांव निवासी आरोपी शाकिर परिवार का मुखिया है। परिवार में पत्नी, एक बेटा व दो बेटियां थीं। आरोपी शाकिर ने 8 अक्टूबर 2019 की रात पत्नी जाहिदा (40), पुत्री मुस्कान (14), अल्फिया (12), बेटे अल्फेज (10) को खाने में जहर दिया था। इसके बाद इसके बाद हैवान ने गला घोंटकर सभी की हत्या कर दी। वारदात के बाद से ही वह फरार हो गया था, जिसे 14 नवम्बर 2019 को पुलिस ने कोटा के एमबीएस अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया था। बुधवार को न्यायाधीश ने हत्यारे शाकिर को फांसी की सजा सुनाई।
Read More : UIT के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, बोले-नहीं तोडऩे देंगे एक भी मकान
कर्ज के चलते उजाड़ दिया परिवार
जानकारी के अनुसार, मुजरिम पर करीब सात लाख रुपए का कर्ज था। वह सट्टा खेलता था। घर में कलह और बाजार में रुपए के तकाजे से परेशान शाकिर ने अपना ही घर उजाड़ दिया। शाकिर ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसने मकान गिरवी रखा था और कर्ज के चलते आर्थिक तंगी से परेशान था। वह कर्ज चुकाने के लिए मकान बेचना चाहता था, लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे। इसी से नाराज होकर उसने हत्याकांड को अंजाम दिया।