kota coaching : Allen के 4 Students को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

-पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बात, विद्यार्थियों को दी बधाई

TISMedia@Kota. देश के 32 बच्चों को सोमवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया। वर्चुअल समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को बधाई दी। पुरस्कार पाने वाले इन बच्चों में 4 विद्यार्थी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के हैं। जिसमें 11वीं कक्षा के आनंद कुमार, 9वीं के अर्चित राहुल पाटिल, अन्वेष शुभम प्रधान और 8वीं के अनुज जैन शामिल हैं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि एलन इंस्टीट्यूट के चार स्टूडेंट्स को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के चलते इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें 11वीं कक्षा के आनंद कुमार को स्कॉलस्टिक अचीवमेंट कैटेगिरी में पुरस्कार मिला, जो वर्तमान में एलन से जेईई-एडवांस्ड की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही कक्षा 9 के अर्चित राहुल पाटिल को इनोवेशन के क्षेत्र में, कक्षा 9 के ही अनवेश शुभम प्रधान को भी स्कॉलस्टिक अचीवमेंट तथा कक्षा 8 के अनुज जैन को स्कॉलस्टिक अचीवमेंट लिए पुरस्कृत किया गया है। भारत सरकार द्वारा यह पुरस्कार कला, संस्कृति, वीरता, शैक्षणिक उपलब्धि, खेल व नवाचार की श्रेणियों में दिया जाता है। पीएम मोदी ने सभी स्टूडेंट्स को हमेशा आगे बढऩे और विशेष कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

Read More : कोटा में दिनदहाड़े लूट की कोशिश : बदमाश ने टोलकर्मियों पर तानी बंदूक, ड्राइवर ने कट मार बचाए लाखों रुपए

प्रधानमंत्री मोदी ने सराहा, ट्वीट कर दी बधाई
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर उत्साह बढ़ाया। इसके बाद उनकी उपलब्धियों और नवाचार को ट्वीट कर अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने को कहा। साथ ही सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
ये हैं उपलब्धियां

Read More : धरने पर बैठे भाजपा पार्षद : बोले-जूते खाने जैसी कर दी हमारी स्थिति

आनंद ने रिसर्च पेपर मैथेमेटिक्स फॉर-ऑन सम्स ऑफ पॉलिनोमियल टाइप एक्सेप्शनल यूनिट्स जेड-जेडज को अमरीका की सबसे बड़ी संस्था मैथेमेटिकल एसोसिएशन ऑफ अमरीका (एमएए) में प्रस्तुत किया। आनन्द को अमरीका में स्प्रिट ऑफ विवेकानन्द-2020 में श्रेष्ठ 14 बच्चों में शामिल किया गया। आनंद ने अपना रिसर्च पेपर प्रयागराज स्थित हरीशचंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर आर थंगादुराई की निर्देशन में पूरा किया। इस रिसर्च पेपर को इंटरनेशनल जर्नल अरचीव डर मैथेमेटिक, स्विट्जरलैण्ड द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसके अलावा भी कई उपलब्धियां हैं।

अर्चित राहुल पाटिल को लाइफ सेविंग अल्ट्रा लो कॉस्ट सिलिकन डिवाइस पोस्ट पार्टम हीमोरेज कपच विकसित कर नवाचार करने के लिए पुरस्कार दिया गया। इससे प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से महिलाओं की मौत रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही हाल ही में आईरिस और इंटेल कंपनी द्वारा भी अर्चित का सम्मान किया गया।

Read More : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लग्जरी कार में चल रहा था लाखों का सट्टा, 2.21 लाख नकद व 20 लाख का हिसाब बरामद

अनुज जैन ने इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलम्पियाड-2019 में सिल्वर मैडल, टोरंटो यूनिवर्सिटी में प्रोग्रामिंग के लिए सर्टिफिकेट प्राप्त किया। कॉलेज बोर्ड एग्जाम्स में फिजिक्स में 5/5 बैंड प्राप्त किए। कैमेस्ट्री में सेट स्कोर 800 में से 800 रहा। इलेक्ट्रो मैग्नेटिक्स में स्टैनफोर्ड प्री-कॉलेज स्टडीज यूएस के लिए चुना गया। एनटीएसई में आल इंडिया रैंक 4 रहा। इसके अलावा कई राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए।

Read More : ‘योगी’ राह पर चले उनके कट्टर विरोधी ‘गहलोत’, ले डाला इतना बढ़ा फैसला, यकीन नहीं तो पढि़ए खबर

अन्वेश शुभम प्रधान ने विभिन्न परीक्षाओं में 400 से अधिक मैडल व सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं। सिंगापुर एंड एशियन स्कूल मैथ्स ओलम्पियाड में लगातार तीन वर्षों तक गोल्ड मैडल जीता। इंटरनेशनल सोसायटी फॉर ओलम्पियाड में टॉपर रहते हुए सिंगापुर ट्रिप जीती। इसके साथ ही थाइलैंड इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलम्पिया डमें गोल्ड मैडल हासिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!