घूसखोर तत्कालीन जिला कलक्टर एसीबी रिमांड पर, ‘इंद्र’ उगलेंगे काली कमाई के राज

-एसीबी ने घूसखोर तत्कालीन कलक्टर को कोर्ट में किया पेश

कोटा. बारां के तत्कालीन जिला कलक्टर इंद्रसिंह राव को एसीबी ने गुरुवार को कोटा डीजे कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने राव को एक दिन के एसीबी रिमांड पर भेज दिया। शुक्रवार को फिर से एसीबी उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। एसीबी दोपहर साढ़े तीन बजे राव को लेकर डीजे कोर्ट पहुंची। जहां राव का रिमांड मांगा गया। इस पर कोर्ट ने एक दिन का रिमांड मंजूर कर दिया। करीब18 मिनट में ही एसीबी टीम उनको कोर्ट से लेकर निकल गई। एसीबी ने बुधवार शाम को 1.40 लाख रुपए रिश्वत मामले में राव को जयपुर से गिरफ्तार किया था।

Read More : इंद्र सिंह रावः राजस्थान का पहला जिला कलक्टर जो ‘’घूसकांड’’ में हुआ गिरफ्तार

यूं चले तर्क और दलील

कोर्ट में सुनवाई के दौरान एसीबी ने तर्क दिया कि राव जांच में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे। सवालों के जवाब नहीं दे रहे। अभी इनके द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों के संबंध में जांच की जानी है। इस पर आरोपी पक्ष के वकील ने रिमांड का विरोध करते हुए दलील दी कि रिश्वत राशि की रिकवरी तत्कालीन कलक्टर राव से नहीं हुई है। जबकि, मुख्य आरोपी महावीर से उक्त राशि बरामदगी हो चुकी है। महावीर न्यायिक अभिरक्षा में है। पूर्व कलक्टर द्वारा न तो परिवादी से रिश्वत मांगी गई और न ही उनके पास से यह राशि बरामद हुई। ऐसे में रिमांड दिए जाने का कोई मतलब नहीं है।
एडवोकेट ने कोर्ट को राव की दिल से संबंधित बीमारी से अवगत कराया। इस पर कोर्ट ने एसीबी के एएसपी को बीमारी के समस्त दस्तावेज मुहैया करवाने के निर्देश दिए। एसीबी टीम ने किसी फाइल को जब्त करने व मामले में किसी गवाह के बयान कोर्ट में दिखाए जाने की बात कही। इसके बाद कोर्ट ने एक दिन का रिमांड मंजूर किया।

Read More : मौत की रफ्तार : हवा में दौड़ रही कार डम्पर से टकराई, 3 दोस्तों की मौत, 2 की हड्डियां चकनाचूर

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!