VIDEO : घूसकांड : बारां के पूर्व कलक्टर इंद्रसिंह राव को जेल भेजा

TISMedia@Kota. बारां के तत्कालीन जिला कलक्टर व आईएएस अधिकारी इंद्रसिंह राव को एसीबी ने शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायधीश के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 25 दिसम्बर को क्रिसमस का अवकाश होने के कारण कोर्ट बंद रहे। ऐसे में एसीबी टीम कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दोपहर 1.40 बजे राव को पेशी के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश के आवास पर लेकर आई। जहां न्यायाधीश ने उन्हें 6 जनवरी तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी (न्यायिक अभिरक्षा) में जेल भेज दिया।

Read More : घूसखोर तत्कालीन जिला कलक्टर एसीबी रिमांड पर, ‘इंद्र’ उगलेंगे काली कमाई के राज

इससे पहले गुरुवार को इंद्रसिंह राव को कोर्ट में पेश कर एसीबी ने एक दिन का रिमांड मांगा था। जिस पर कोर्ट ने रिमांड मंजूर किया। इसके बाद एसीबी राव को लेकर एसीबी चौकी पहुंची। जहां अधिकारियों ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। ज्यादातर सवालों के जवाब में उन्होंने रिश्वत लेने की बात नकार दी। हालांकि, जब उनकी संपत्ति और कॉल डिटेल्स से जुड़े सवाल पूछे तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जबकि, कलक्टर के पीए ने एसीबी को दिए बयानों में स्वीकार किया था कि पेट्रोल पम्प की एनओसी जारी करने की एवज में उसने तत्कालीन जिला कलक्टर इंद्रसिंह राव के कहने पर ही 1.40 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। इस राशि में से एक लाख रुपए राव को दिए जाने थे। गौरतलब है कि एसीबी ने बुधवार शाम को रिश्वत के मामले में राव को जयपुर से गिरफ्तार किया था।

Read More : फेसबुक आईडी हैक कर महिलाओं को करता था अश्लील मैसेज, पुलिस ने दबोचा

नहीं उठा सके नजरें
न्यायाधीश के आवास पर पेश करने व जेल भेजे जाने के दौरान आईएएस राव की नजरें झुकी रही। सामने मीडियाकर्मी व कैमरे देख गर्दन नीचे कर ली। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी नहीं दिया।

Read More : इंद्र सिंह रावः राजस्थान का पहला जिला कलक्टर जो ‘’घूसकांड’’ में हुआ गिरफ्तार

जेल में कटी रात, बदलते रहे करवटें
बारां के पूर्व जिला कलक्टर इंद्र सिंह राव की गुरुवार रात नयापुरा थाने के लॉकअप में करवटें बदलते हुए गुजरी। रातभर वह सो नहीं पाए। अधिकतर समय लॉकअप में बैठे रहे। लॉकअप में उनके साथ दो अन्य आरोपी भी थे। पूर्व कलेक्टर को ओढऩे के लिए एक कंबल दिया। सर्दी लगी तो उन्होंने एक कम्बल और मांगा। इस पर पुलिसकर्मी ने राव को एक कम्बल और दिया। इससे पहले एसीबी टीम इंद्रसिंह राव को शाम सात बजे नयापुरा थाने ले आई। वहां उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!