पर्दाफाश : ‘दौलत’ की ख्वाहिश में ‘राम’ की हत्या

हत्यारों के हाथ लगे सिर्फ 1500 रुपए और मोबाइल

– चेन्नई भागने की तैयारी में थे हत्यारे, पुलिस ने रेलवे स्टेशन से दबोचा

TISMedia@Kota. पुलिस ने रेलवे कॉलोनी इलाके में बुधवार देर रात हुई युवक की हत्या का शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लूट की नीयत से मृतक के घर में घुसे थे। दोनों बदमाशों ने लूट के इरादे से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद 1500 रुपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।

Read More : रात में बदली शाम : कोटा में बादलों की तेज गडगड़़ाहट के साथ झमाझम बारिश

पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड ने बताया कि दौलतराम की हत्या के बाद पुलिस ने जांच करते हुए आस पड़ोस में पूछताछ की। साथ ही पिछले 10 सालों में 20 से अधिक चालान अपराधियों से भी पूछताछ की। जिनमें से ही हत्यारों की पहचान उजागर हो सकी। हत्यारे रेलवे कॉलोनी के रामदास नगर निवासी बंटी उर्फ मनोज नायक और लक्ष्मी विहार निवासी राजू मद्रासी हैं। दोनों हत्यारे, चेन्नई भागने की फिराक में थे। ऐसे में उन्हें रेलवे स्टेशन से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू मूलरूप से तमिलनाडु का निवासी है, लेकिन बीते कई साल से वह कोटा में रह रहा है।

Read More : चाय पिए बिना पति घर से बाहर निकला तो पत्नी ने लगा ली फांसी

तबेले से घर में किया प्रवेश
डीएसपी हिंगड ने बताया कि आरोपियों को मृतक के घर की पूरी जानकारी थी। वे, जानते थे कि दौलतराम घर में अकेला रहता है। ऐसे में आरोपियों ने पड़ोस में बने एक तबेले की छत के जरिए घर में प्रवेश किया। उस समय दौलतराम टीवी देख रहा था। तभी उसकी नजर आरोपियों पर पड़ी तो उसने विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसी बीच दौलतराम के चिल्लाने की आवाज बाहर न जाए इसलिए आरोपियों ने टीवी का वॉल्यूम तेज कर दिया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध वारदात का अंजाम दिया।

Read More : कोटा में युवक की निर्मम हत्या : गला दबाकर उतारा मौत के घाट, बरामदे में फैंकी लाश

पेचकस और सडासी से किया हमला
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दौलतराम ने उन्हें घर में घुसते हुए देख लिया था। वह उस समय टीवी देख रहा था। उसने विरोध किया। तभी, घर में रखी संडासी और पेचकस से उस पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से वह निढाल होकर गिर पड़ा। बाद में हाथ-पैर बांध गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। संघर्ष के दौरान हत्यारों ने दौलतराम के दांत भी तोड़ दिए। वारदात के बाद दोनों आरोपी वापस छत के रास्ते से ही फरार हो गए।

Read More : अपनों ने ही दांव पर लगाई मासूम की जिंदगी, 12 साल की उम्र में हुई गर्भवती

गले की हड्डियां व जबड़ा तोड़ा
दोनों बदमाशों को उम्मीद थी कि दौलतराम के पास अच्छा पैसा मिलेगा। ये रात 1 बजे तबेले की छत से मकान के अंदर घुसे और टीवी देख रहे दौलतराम के सिर पर संडासी व पेचकस से जोरदार हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। फिर भी बदमाशों ने दौलतराम के मुंह में पेचकस से मौजे, कपड़े मुंह के अंदर ठूस दिए। गले की हड्डी व जबड़ा तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी रस्सी से उसके हाथ पैर बांध दिए और कपड़े से उसका मुंह को गले तक बांध दिया। मृतक के शरीर पर 16 चोट के निशान मिले थे।

Read More : कोटा एसीबी का धमाका : शराब ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत लेते सीआई और कांस्टेबल को दबोचा

आदतन अपराधी हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि हत्या के दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं। आरोपी मनोज पर आम्र्स एक्ट के तीन मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, राजू के खिलाफ नकबजनी का मामला दर्ज है। दोनों कोई काम नहीं करते और कई दिनों से इनकी नजर दौलतराम के घर पर थी। मृतक की दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आरोपी घर की रैकी करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!