बिरला बने दिव्यांगों के ”सारथी”, सहायता उपकरणों के लिए गांव-गांव करा रहे पंजीकरण
दिव्यांगजन सहायता शिविर में उमड़ी भीड़, दो दिन में हुए 558 रजिस्ट्रेशन
कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से सहायक उपकरणों के वितरण के लिए आयोजित पंजीकरण शिविर में वरिष्ठजन और दिव्यांगों का जबरदस्त उत्साह दिखा। लाखेरी और केशवरायपाटन में दो दिन चले शिविर में 263 वरिष्ठ जन और 295 दिव्यांगजन ने सहायता उपकरणों के लिए अपना पंजीकरण करवाया।
Read More: अच्छी खबरः कोटा जिले में दिव्यांगों को दिए जाएंगे डेढ़ करोड़ से अधिक के सहायक उपकरण
कोटा के बाद बूंदी में लगा शिविर
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से वरिष्ठजनों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं, जिनके माध्यम से उनके लिए शारीरिक चुनौतियां कुछ कम हो जाती हैं तथा जीवन सरल बन जाता है। लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर मंत्रालय कोटा में पंजीकरण शिविर लगाने के बाद अब बूंदी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर रहा है। मंत्रालय की ओर से बुधवार से केशवरायपाटन स्थित पंचायत समिति भवन तथा लाखेरी में लक्ष्मण सिंह हाड़ा मैरिज गार्डन में प्रारंभ हुआ था। शिविर में पहले ही दिन बुधवार से सहायक उपकरणों के लिए पंजीकरण करवाने बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और वरिष्ठजन पहुंचे।
Read More: अब कोई नहीं रहेगा सुविधाओं से वंचित, 3.50 लाख दिव्यांगों का होगा सशक्तिकरण
558 रजिस्ट्रेशन हुए
शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को भी उसी तरह का उत्साह देखने को मिला। लाखेरी में दिव्यांगों की एडिप योजना के तहत 68 पंजीकरण तथा वरिष्ठ जन वयोश्री योजना के तहत 72 पंजीकरण हुए। इसी तरह केशवरायपाटन में दिव्यांग जनों की एडीपी योजना के तहत 66 पंजीकरण तथा वरिष्ठ जन वयोश्री योजना के तहत 61 पंजीकरण हुए। इस तरह दोनों दिन मिलाकर कुल 263 वरिष्ठ जनों तथा 295 दिव्यांगजन का पंजीकरण किया गया।
Read More: समर्थन मूल्य पर गेंहू की अधिकतम खरीद की पुख्ता व्यवस्था करे एफसीआईः बिरला
बूंदी और तालेड़ा में शिविर आज से
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के निर्देश पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से बूंदी और तालेड़ा में दो दिवसीय पंजीकरण शिविर शुक्रवार से प्रारंभ होंगे। बूंदी में शिविर रेड क्राॅस सोसायटी परिसर तथा तालेड़ा में पंचायत समिति भवन में आयोजित होगा। शिविर में दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। इसी प्रकार वरिष्ठजनों को आधार कार्ड, फोटो व अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे।