कर्फ्यू में तस्करी : कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, 40 किलो डोडा-चूरा जब्त
कोटा. शहर पुलिस ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से 40 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
Read More : खाकी को सलाम : आपकी जिंदगी बचाने को मौत से जंग लड़ रही ‘कोटा पुलिस’, 600 जवान संक्रमित, 2 शहीद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील ने बताया कि रावतभाटा रोड पर बोराबास गांव के आगे मुख्य सड़क पर चेकिंग व गश्त की जा रही थी। इस दौरान रावतभाटा की तरफ से एक कार आ रही थी। जिसमें दो लोग सवार थे। सामने खड़ी पुलिस को देख कार में बैठा एक आरोपी मौके से फरार हो गया। जबकि, दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे एक प्लास्टिक का कट्टा मिला, जिसमें 40 किलो डोडा चूरा मिला। जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी सीताराम विश्नोई (24) बीकानेर के जेगला गांव निवासी है। वह अपने साथी के साथ रावतभाटा से अजमेर की ओर जा रहा था। तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा चूरा कहां से लाया और कहां सप्लाई करने जा रहा था। इसका खुलासा करने को पूछताछ कर रही है। वहीं, फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले की जांच अनंतपुरा थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिया कर रहे हैं।
Read More : हाइवे पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, युवक ने कूद कर बचाई जान
टीम में ये जवान रहे शामिल
तस्कर को पकडऩे के लिए पुलिस टीम में आरकेपुरम थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा, एएसआई प्रमोद कुमार, हैड कांस्टेबल राजेंद्र, चौथमल, कांस्टेबल नेतपाल, रविन्द्र, सालेह मोहम्मद, दिनेश, चन्द्रपाल, कनवर शामिल रहे।