Corona Vaccination : कोटा में 69 साल के फौजी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

TISMedia@Kota. जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरे चरण सोमवार से शुरू हुआ। नए अस्पताल के सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में बनाई गई 6 साइट्स पर 10 बजे तक टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया। सीएमएचओ विभाग से लिंक कनेक्ट नहीं होने पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया। शिविर में सबसे पहले 69 साल के बुजुर्ग शिवदान शर्मा ने टीका लगवाया। शिवदान आर्मी से रिटायर्ड हैं, वे सुबह 9 बजे ही अस्पताल पहुंच गए। लेकिन, साइट्स पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण इंतजार करते रहे। फिर 40 मिनट बाद उनका रजिस्ट्रेशन हुआ। इसके बाद टीका लगवाया।

Read More : दुनिया के सबसे बड़े Smart India Hackathon 2020 का विजेता बनी Career Point University

बुजुर्ग शिवदान ने बताया कि देश के पीएम मोदी ने सुबह ही वैक्सीन लगवाई थी। जिन्हें देखकर मैंने भी वैक्सीन लगवाने का मन बनाया और सुबह 9 बजे बल्लभबाड़ी से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल पहुंचा। वहीं, आईटीओ रिटायर्ड इंस्पेक्टर 62 साल के कैलाश गुप्ता भी वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं होने से वो टीका लगाए बिना ही वापस चले गए। जिले में 60 साल के ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन व 20 तरह की बीमारियों से ग्रसित 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में 36 सेशन साइट्स पर टीकाकरण हो रहा है। नए अस्पताल में 6 सेशन साइट्स बनाई गई है। जहां 1200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया।

Read More : परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी : प्रवेश पत्र दिखाओ और फ्री यात्रा करो, 11 करोड़ जारी

सेशन साइट्स पर रजिस्ट्रेशन के लिए वोटर आईडी, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व बैंक पासबुक अनिवार्य किया गया है। सेशन साइट्स पर मोबाइल के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। एप के आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आने पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जा रहा है। यहां तीन कैटगरी रखी गई है। इनमें पहली कैटगरी में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दूसरी कैटगरी में जिन्हें सेंकड डोज लगनी है। वहीं, तीसरी कैटगरी में छूट हुए हेल्थकेयर वर्कर को टीका लगाया जा रहा है। नए अस्पताल में सेंकड डोज लगवाने वाले ज्यादा आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!