राजावत का विवादित बयान : सरकार खुद हटा दे नाइट कर्फ्यू, नहीं तो मैं तोड़ दूंगा कर्फ्यू की सीमा

TISMedia@Kota. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ( Former MLA Bhawani Singh Rajawat ) अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। उनके बयानों से कईं विवाद भी हो चुके हैं, वहीं, हंगामे भी नौबत तक आ गई। इसके बावजूद उनकी जुबान से आग उगलना नहीं थमा। इस बार राजावत के निशाने पर सूबे की कांगे्रस सरकार है। बेमियादी नाइट कर्फ्यू ( night curfew ) बढ़ाए जाने से नाराज पूर्व विधायक राजावत ने सीएम अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तत्काल नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया गया तो वे खुद किसी भी बाजार में जाकर कफ्र्यू की सीमाओं को तोड डालेंगे। दरअसल, पूर्व भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत शनिवार को समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप नाइट कफ्र्यू का आदेश वापस लेने की मांग की।

Read More : लाखों की रिश्वत लेते गिरफ्तार दोनों एसडीएम निलंबित, एसीबी ने अब दौसा एसपी पर कसा शिकंजा

राजावत ने कहा कि अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। हालातों में तेजी से सुधार हुआ है।
केंद्र सरकार ने कोरोना खात्मे के लिए सभी राज्यों को नि:शुल्क वैक्सीन मुहैया करवाई है। ऐसे में अब नाइट कफ्र्यू का कोई मतलब नहीं है। कोटा शहर में शाम के समय बाजार चलता है। रात में दुकानें बंद करवाना व्यापार पर लात मारना व धंधे चौपट करना है। कोरोना के कारण लोग पहले से ही आर्थिक तंगी का शिकार है। धीरे-धीरे हालात समान्य हो रहे हैं। छोटे से लेकर बड़े तबके के व्यापारी आर्थिक तंगी से उबरने की जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसे में फिर से नाइट कफ्र्यू बढ़ाना रोजगार चौपट करना है।

Vaccination : कोरोना पर ‘विजय’ टीका : कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सरदाना को लगा पहला टीका

लगातार गिर रहा पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ
18 जनवरी से कोचिंग चालू होने के बाद पूरे देश के छात्र कोटा आएंगे। नाइट कफ्र्यू में उन्हें अपने हॉस्टलों में पहुंचने में दिक्कत होगी। कोटा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने लगी है। पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार गिर कर प्रतिदिन 50 प्रतिशत से भी नीचे आ गया है। जबकि, रिकवरी प्रतिशत भी 96 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। पिछले 5 दिनों में शहर में 183 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि, कोटा में 525 एक्टिव केस हैं। ऐसे में नाइट कफ्र्यू हटाना जरूरी है।

Read More : पुलिस जवानों ने घर में घुसकर युवक को लात-घूंसों से मारा, बेहोश हुआ तो घसीटकर बाहर पटका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!