जेकेलोन : अब कोख में ही पता चल जाएगी बच्चों की गंभीर बीमारियां, शिशुओं की मौत पर लगेगी लगाम

– सरकार जेकेलोन में लगवाएगी 65 लाख की 4-डी सोनोग्राफी मशीन

-30 बेड का बनेगा अतिरिक्त नया एनआईसीयू वार्ड

कोटा. जेकेलोन अस्पताल ( Kota JK Lone Hospital ) में अब जल्द ही 4-डी सोनोग्राफी मशीन लगाई जाएगी। राज्य सरकार ने शिशुओं की बेहतर इलाज सुविधा एवं जन्मजात बीमारियों का पता लगाने के लिए 65 लाख रुपए की लागत से यह सोनोग्राफी मशीन स्थापित करने की स्वीकृति जारी की है। इस मशीन के चालू होने से प्रसूताओं व नवजात शिशुओं की जांच में मदद मिल सकेगी। साथ ही गर्भस्थ शिशु में विभिन्न जन्मजात बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा। लंबे समय से इस मशीन की जरूरत महसूस की जा रही थी। अभी तक 4-डी सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध नहीं होने से प्रसूताओं को निजी सोनोग्राफी सेंटरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। जहां महंगे दामों पर जांच की जाती है। अब यह सुविधा जेकेलोन में उपलब्ध होने से प्रसूताओं व उनके परिजनों को काफी राहत मिल सकेगी।

Read More: सरकार के 20 लाख डकार 6 साल से कर रहे थे मौज, एसीबी के हत्थे चढ़े तो पहुंच गए जेल

व्यवस्थाओं में सुधार को जुटी सरकार
जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जुट गई है। अस्पताल में 12 बेड का नया नीकू वार्ड चालू करने के बाद अब 30 बेड का अतिरिक्त नया एनआईसीयू वार्ड बनाया जाएगा। यहां कमजोर पैदा हुए, गंभीर रूप से बीमार और जन्मजात बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को रखा जाएगा।

Read More: मंत्री की बहू भी नहीं बचा पाई जेकेलोन अधीक्षक की कुर्सी, दफ्तर में टांगकर रखते थे धारीवाल की तस्वीर

राज्य सरकार के निर्देश पर कोटा आए उदयपुर आरएनटी के प्रिंसिपल व वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.लाखन पोसवाल ने बताया कि अस्पताल में यूनिट-ए के नीचे खाली जगह पर 30 बेड का नया अतिरिक्त एनआईसीयू बनाया जाएगा। यहां बच्चों के उपचार की पूरी सुविधा रहेगी। वार्ड में सेन्ट्रल ऑक्सीजन लाइन डाली जाएगी। प्रत्येक बेड पर वेन्टिलेटर की सुविधा मिलेगी। वार्ड व्यवस्थाओं से पूरी तरह से सुसज्जित रहेगा। कोटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि डॉ. पोसवाल व एक्सपर्ट टीम के साथ जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण किया। बेडों की संख्या बढ़ाएंगे। इसके लिए जगह तलाश कर चयन कर रहे हैं। इसका एक-दो दिन में प्रस्ताव बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!