दुनिया के इन 10 देशों में नहीं हुए JEE Main Exam, NTA के सम्पर्क में Indian Embassy

देश में 6 लाख 19 हजार 995 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

TISMedia@Kota.  जेईई मेन फरवरी 23 से 26 फरवरी के बीच देश-विदेश के 331 शहरों में हुई। परीक्षा में कुल 6 लाख 61 हजार 776 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें बीई बीटेक के 6 लाख 52 हजार 627 व बीआर्क-बी-प्लानिंग के 63 हजार 65 स्टूडेंट्स शामिल थे। वहीं, विदेश में करीब 10 ऐसे देश हैं, जहां अभी कोरोना संक्रमण के चलते जेईई मेन परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी।

Read More : JEE Main Exam 2021 : कैमिस्ट्री-फिजिक्स सुबह कठिन तो शाम को रही आसान, गणित ने छुड़ाए छक्के

एनटीए द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार 24 से 26 फरवरी के मध्य हुई बीई-बीटेक परीक्षा में 95 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, यानी लगभग 6 लाख 19 हजार 995 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 23 फरवरी को हुई बीआर्क-बीप्लानिंग के लिए 81.2 प्रतिशत यानी लगभग 51 हजार 208 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। जेईई मेन फरवरी परीक्षा में 95 प्रतिशत विद्यार्थी को च्वॉइस में पहला परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया। फरवरी में हुई जेईई मेन परीक्षा का परिणाम, रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स एवं आफिशियल आंसर-की मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

Read More : परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी : प्रवेश पत्र दिखाओ और फ्री यात्रा करो, 11 करोड़ जारी

यहां लॉकडाउन की वजह से नहीं हुई परीक्षा
जेईई मेन फरवरी की परीक्षा देश के अलावा विदेश में कोलम्बो, ढाका, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत व बहरीन में आयोजित होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते बहरीन में जेईई मेन फरवरी की परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। इस संबंध में बहरीन का भारतीय दूतावास लगातार एनटीए के संपर्क में है। यहां के विद्यार्थी की परीक्षा मार्च में बैठने वाले विद्यार्थियों के साथ कराई जाएगी।

Read More : पशुबली कांड : देवलीमांझी एसएचओ सस्पेंड, डीएसपी करेंगे जांच

नाटा परीक्षा में भी शामिल होते विद्यार्थी
बीआर्क पाठ्यक्रमोंमें प्रवेश के लिए विद्यार्थी काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली की ओर से आयोजित नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर -नाटा परीक्षा में भी सम्मिलित होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!