घूसखोर दरोगा : SI ने खुलेआम थाने के सामने ली 3 हजार की रिश्वत, एसीबी ने दबोचा

थाने में मारपीट नहीं करने की एवज में मांग थी 5 हजार की घूस

-2 हजार की रिश्वत पहले ही ले चुका था बारां सदर थाने का एसआई

TISMedia@Baran.  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ ने गुरुवार दोपहर को बारां सदर थाने में बड़ी को अंजाम दिया। एसीबी टीम ने एसआई को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एसआई सीताराम मीणा ने मारपीट के मामले में आरोपियों से मारपीट नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। आरोपी सब इंस्पेक्टर (एसआई) 2 हजार की रिश्वत पहले ले चुका था।

Read More : घूसकांड : उदयपुर आईजी सत्यवीर सिंह कोटा एसीबी कोर्ट में नहीं हुए पेश

एसीबी के एएसपी भवानीशंकर मीणा ने बताया कि खानपुर के खटावदा गांव निवासी जगदीश माली ने शिकायत दी थी कि बारां सदर थाना क्षेत्र के चौकी भैरूपुरा निवासी रिश्तेदार धनराज व जगदीश तथा दूसरे पक्ष के रामस्वरूप गुर्जर के बीच बाड़े में पत्थर डालने को लेकर झगड़ा हुआ था। मामले में क्रॉस केस दर्ज है, लेकिन, दूसरे पक्ष की ओर से फिर से मारपीट की गई। इस मामले में मारपीट नहीं करने तथा परेशान नहीं करने के लिए आरोपी सब इंस्पेक्टर सीताराम मीणा पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था। परिवादी जगदीश ने 18 फरवरी को 2 हजार रुपए दे दिए थे, लेकिन एसआई 3 हजार रुपए के लिए दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर परिवादी ने बुधवार को ब्यूरो कार्यालय झालावाड़ को शिकायत की। सत्यापन के बाद गुरुवार को ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Read More : दिनदहाड़े चोरी : 16 सेकंड में छू-मंतर हो गई 2 बाइक

एसआई ने थाने के सामने ही ली रिश्वत
आरोपी एसआई सीताराम मीणा ने सदर थाने के सामने ही घूस ली थी। परिवादी का इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने सीताराम को धर दबोचा।

तीन वर्ष बाद होना था रिटायर
आरोपी सब इंस्पेक्टर सीताराम (57) कोटा जिले के इटावा उपखण्ड के बमूलिया गांव का रहने वाला है। पुलिस सेवा में रहते हुए अधिकांश नौकरी कोटा रेंज में ही की है। बारां जिले में भी कोतवाली व अन्य थानों में तैनात रहा है। सेवानिवृत्ति में अभी तीन साल बचे हैं।

Read More : छात्रों की चेतावनी से कोटा गवर्मेंट कॉलेज में मचा बवाल, भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता

खंगाल रहे दस्तावेज
घूसखोर एसआई ने घूस से खाकी का रंग भी दागदार कर दिया। उसने घूस की रकम वर्दी की दाहीनी जेब में रखी थी। जिसे एसीबी ने बरामद की। एसीबी ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी एसआई के पास मौजूद दस्तावेजों की जांच कर रही है। साथ ही पूछताछ भी जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!