बिजली चोरों को पकड़वाओ इनाम पाओ, KEDL को व्हाट्सएप नंबर 7412866888 पर भेजो फोटो

बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू की अनूठी पहल

कोटा. बिजली चोरों के खिलाफ सरकार की सख्ती शुरू होते ही कोटा में विद्युत वितरण कर रही कंपनी केईडीएल ने भी बिजली चोरों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। केईडीएल ने बिजली चोरों को पकड़वाने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। जिस पर बिजली चोरी करते हुए लोगों के वीडियो, फोटो और नाम पते सहित जानकारी डाली जा सकती है। बड़ी बात यह है कि बिजली चोरों को पकड़वाने वालों को केईडीएल इनाम भी दे रही है।

Read More: वैक्सीन का पड़ा टोटा तो लोकसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को घुमाया फोन, बोले तुरंत भेजो वैक्सीन  

करो व्हाट्सएप, पाओ इनाम 
केईडीएल के हैड सीआरएम प्रसन्नजीत धर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली चोरी पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है, जिसमें उपभोक्ताओं का सहयोग भी जरूरी है। बिजली चोरी अपराध है। इसके साथ ही जहां बिजली चोरी हो रही है, उसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत तंत्र पर भी अत्यधिक लोड बढ़ जाने से ईमानदार उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल पाती। यदि आपकी जानकारी में कोई व्यक्ति बिजली चोरी कर रहा है, तो इसकी फोटो या वीडियो तथा संबंधित स्थान के पते की सूचना मोबाइल नम्बर 74128-66888 पर वाट्सएप करें। उपभोक्ताओं की ओर से वाटसएप पर दी गई बिजली चोरी की सूचना पर केईडीएल की टीम मौके पर पहुंचकर बिजली चोरी के मामले में विद्युत अधिनियम 2003 के तहत नियमानुसार कार्रवाई करेगी। बिजली चोरी को लेकर केईडीएल को वाटसएप पर दी गई सूचना को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

Read More: कोरोना का कोहराम : राजस्थान में 18 मौतें, कोटा में 599 मिले पॉजिटिव  

दस लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
वहीं दूसरी ओर बिजली चोरों पर शिकंजा कसना शुरू भी कर दिया गया है। केईडीएल के विजिलेंस हैड नरेशसिंह गुर्जर की अगुवाई में सतर्कता टीमों की ओर से शहर में बिजली चोरों के खिलाफ वीसीआर की कार्रवाई नियमित जारी है। बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद केईडीएल की सतर्कता टीमों की ओर से भरी गई वीसीआर की राशि जमा नहीं कराने वाले लोगों के खिलाफ भी अब ठोस कार्रवाई की जा रही है। केईडीएल की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। केईडीएल की ओर से ऐसे ही 10 लोगों के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वीसीआर की राशि जमा नहीं कराई गई तो निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए विद्युत थाना पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार करेगी। मुफ्त में बिजली का उपभोग करना अब ऐसे लोगों को भारी पड़ेगा और उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ेगी।

Read More: COVID-19: कोरोना वायरस पर नहीं हो रहा वैक्सीन का असर, बड़ी मुसीबत में फंसी पूरी दुनिया  

9.27 लाख की वीसीआर राशि बकाया 
विद्युत चोरी निरोधक थानाधिकारी नेत्रपालसिंह ने बताया कि केईडीएल के सतर्कता जांच अधिकारी की ओर से 10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई अलग-अलग रिपोर्ट में इन लोगों पर कुल 9 लाख 27 हजार 617 रुपए की वीसीआर राशि बकाया है। सभी लोगों को वीसीआर भरने के बाद जुर्माना जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इन लोगों द्वारा फिर भी जुर्माना राशि जमा नहीं कराए जाने पर केईडीएल की तरफ से पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। नोटिस की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी राशि जमा नहीं कराई तो गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!