Delhi से Kota पहुंची एयरपोर्ट ऑथोरिटी टीम, कोटा बाइपास से बरधा बांध तक जांची जमीन

जिला कलक्टर के साथ बैठक कर किया विचार विमर्श

TISMedia@Kota.  कोटा एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने शुक्रवार को दिल्ली से टीम यहां पहुंची। एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर कार्य योजना पर विचार विमर्श किया। टीम ने कोटा बाइपास से बरधा बांध तक की भूमि का अवलोकन किया। राजस्व विभाग एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों द्वारा भूमि की उपलब्धता को नक्शे के माध्यम से टीम को जमीन की उपयोगिता से रूबरू करवाया। एयरपोर्ट ऑथोरिटी टीम ने भविष्य में विस्तार को ध्यान में रखते हुए भूमि की प्रोफाइल तैयार कर भिजवाने का सुझाव दिया ताकि मास्टर प्लान बनाकर जिला प्रशासन को जानकारी भिजवाई जा सके। इसी प्लान के आधार पर वन भूमि का डायवर्जन का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

Read More : कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षाधिकारी और कैशियर 10 हजार की घूस लेते गिरफ्तार

एयरपोर्ट ऑथोरिटी टीम में जॉइंट जीएम एटीएम मोहम्मद सिराज, एजीएम प्लानिंग संजय अग्रवाल, सीनियर मैनेजर आर्किटेक्ट एवं सिविल पूनमसिंह, कोटा एयरपोर्ट मैनेजर नरेन्द्र कुमार, नमोनारायण मीणा उपस्थित रहे। मौका निरीक्षण के समय नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी, उप सचिव मोहम्मद ताहिर, चन्दन दूबे, तहसीलदार रामकल्याण यादवेन्द्र, नायब तहसीलदार लाडपुरा विनय चतुर्वेदी, बूंदी जिले के तालेड़ा उपखण्ड अधिकारी कमलराम मीणा, तहसीलदार भावनासिंह मौजूद रहे।

Read More : मंडाना पेट्रोल पम्प लूट का पर्दाफाश : कोटा के बाद लुटेरों ने एमपी में भी लूटा पम्प, कोटा पुलिस ने दबोचा

जिला कलक्टर के साथ बैठक
मौका निरीक्षण के बाद अधिकारियों की टीम ने जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ के साथ बैठक कर प्लान पर चर्चा की। वर्तमान में भूमि की उपलब्धता के आधार पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी को नगर विकास न्यास प्रोफाइल तैयार कर भिजवाएगा। एयरपोर्ट के लिए लगभग 500 हैक्टेयर तथा बफरजॉन में आवश्यक सुविधाओं लिए भूमि की उपलब्धता के आधार पर सम्पूर्ण प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। बैठक में एयरपोर्ट ऑथोरिटी टीम ने प्रस्ताव की जानकारी देकर संतुष्टी जताई तथा जल्द ही मास्टर प्लान भिजवाने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!