आजादी की अमृत महोत्सवः कोटा में शान से फहरा तिरंगा, उल्लास के साथ मनाया आजादी का जश्न

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी शुभकामनाएं, कच्ची बस्तियों में भी दिखा त्यौहार सा माहौल

  • कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ आयोजित हुए समारोह 
  • जिला प्रशासन ने 50 लोगों को जिला स्तरीय समारोह में किया सम्मानित 

TISMedia@Kota कोटा में 75 वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा ने ध्वजारोहण किया। रविवार को शहर से लेकर गांवों तक स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का जमकर उल्लास मनाया गया।

Independence Day Celebrations, Independence Day Celebrations in Kota, Azadi Ka Amrit Mahotsav, 75th Independence Day, Kota News, Latest News Kota, Hindi News Kota, TIS Media

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 75वें स्वाधीनता दिवस की देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए हम नए भारत के निर्माण की दिशा में नवीन लक्ष्य तय करें। हमारे संकल्प में राष्ट्रहित प्रथम व देशवासियों के कल्याण का भाव हो, हमारा प्रत्येक कदम देश को विकास की ओर अग्रसर करे।

Independence Day Celebrations, Independence Day Celebrations in Kota, Azadi Ka Amrit Mahotsav, 75th Independence Day, Kota News, Latest News Kota, Hindi News Kota, TIS Media

जिले भर में रहा खासा उल्लास 
कोटा में 75 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले समारोहों की धूम रही। मुख्य कार्यक्रम महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को नमन किया। इसके बाद प्रातः 9ः15 बजे ध्वजारोहण कर परेड़ का निरीक्षण किया। कम्पनी कमाण्डर युवराज सोनीगरा के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी एवं होमगार्ड की टुकडी ने ध्वज सलामी दी। शहर पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर दुर्गाशंकर, ग्रामीण महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर कौशल्या, आरएसी की टुकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमांडर भंवरलाल एवं गृह रक्षा दल की टुकड़ी का नेतृत्व कम्पनी कमांडर महेन्द्र सिंह नरूका ने किया। राजस्थान पुलिस एवं आरएसी के संयुक्त बैंड ने जब राष्ट्रीय गान की स्वर लहरियां बिखेरी तो पूरा स्टेडियम उल्लास से भर उठा।

Independence Day Celebrations, Independence Day Celebrations in Kota, Azadi Ka Amrit Mahotsav, 75th Independence Day, Kota News, Latest News Kota, Hindi News Kota, TIS Media

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन 
समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह द्वारा किया गया। समारोह में कोरोना रोकथाम एवं जागरूकता में सराहनीय कार्य करने पर नगर निगम उत्तर आयुक्त वासुदेव मालावत को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, साथ ही जिला स्तर की 50 प्रतिभाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में जन सम्पर्क विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कराये गये कोरोना जागरूकता पर आधारित, वैक्सीनेशन, चिरंजीवी योजना एवं गतिमान राजस्थान पर आधारित ‘‘कण-कण सूं गूंजे जय-जय राजस्थान’’ सांस्कृतिक लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ तथा संचालन नीता डांगी व पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा किया गया।

Independence Day Celebrations, Independence Day Celebrations in Kota, Azadi Ka Amrit Mahotsav, 75th Independence Day, Kota News, Latest News Kota, Hindi News Kota, TIS Media

धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण 
इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज रविदत्त गौड़़, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक, अतिरिक्त कलक्टर शहर डॉ. महेन्द्र लोढ़ा, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर वासुदेव मालावत, कोटा दक्षिण कीर्ति राठौड़, सचिव नगर विकास न्यास राजेश जोशी, सीईओ जिला परिषद ममता तिवाडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन, मुख्यालय राजेश मील, ग्रामीण पारस जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। 75 वें स्वाधीनता दिवस पर कोरोना की गाइड लाईन की पालना करते हुए विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सीएडी में संभागीय आयुक्त कैलाशचंद मीणा, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, नगर निगम कोटा उत्तर कार्यालय में महपौर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण नगर निगम कार्यालय में महापौर राजीव अग्रवाल ने ध्वाजारोहण किया।

Independence Day Celebrations, Independence Day Celebrations in Kota, Azadi Ka Amrit Mahotsav, 75th Independence Day, Kota News, Latest News Kota, Hindi News Kota, TIS Media

कोरोना गाइडलाइन की हुई पूरी पालना 
नगर विकास न्यास कार्यालय में अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, पुलिस अधीक्षक शहर कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. विकास पाठक ने, ग्रामीण कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शरद चौधरी ने, जिला परिषद में सीईओ ममता तिवाड़ी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर, समाज कल्याण में उप निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उप निदेशक हरिओम सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाऐं दी। इसी प्रकार सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर कोरोना की गाइड लाइन की पालना करते हुए समारोह पूर्वक 75 वां स्वाधीनता दिवस मनाया।

Independence Day Celebrations, Independence Day Celebrations in Kota, Azadi Ka Amrit Mahotsav, 75th Independence Day, Kota News, Latest News Kota, Hindi News Kota, TIS Media

कच्ची बस्तियों में भी मची धूम 
कोटा के सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों एवं व्यापारिक समूहों के साथ-साथ समाजसेवियों एवं आम जनमानस ने भी आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया। निजी प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किए गए। गली मुहल्लों में बच्चे और बुजुर्गों के साथ आजादी का जश्न मनाया गया। सोसायटी हैज ईव की ओर से पौधारोपण किया गया। रॉबिन हुड आर्मी ने कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया। बघेरवाल फोर सीजन कॉमर्शियल कांप्लेक्स में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गुनवंत सिंह एवं अनिल नैयर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉम्पलेक्स के सफाई एवं सुरक्षाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

independence day celebration
सामाजिक क्षेत्रों में विशेष योगदान देने पर बघेरवाल फोर सीजन कॉम्पलेक्स में सम्मानित किए गए समाजसेवी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!