जल्दी करें! यहां पुलिस बांट रही 57 लाख के मोबाइल
मोबाइल लेने के लिए करना होगा सिर्फ यह काम...
– बीते तीन सालों में करीब 9 थाना क्षेत्र से चोरी हुए थे 571 मोबाइल
TISMedia@Kota. आपको भी मोबाइल चाहिए, तो दुकान पर नहीं थाने जाइए। यह कोई मजाक नहीं है। बस शर्त इतनी सी है कि थाने से आपको वही मोबाइल मिलेगा जो बीते दिनों चोरी हुआ होगा। जी हां, कोटा पुलिस इन दिनों एक अनूठा अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत बीते तीन साल में चोरी हुए मोबाइल फोन को कोटा पुलिस चोरों से बरामद करने के बाद उनके असल मालिकों तक पहुंचा रही है।
करना होगा बस यह काम
पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड ने बताया कि शहर एसपी विकास पाठक के निर्देश पर 3 साल से लापता व चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है। राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी मोबाइल ट्रेस हुए हैं। करीब 9 थाना क्षेत्र से लगभग 571 मोबाइल चोरी व गुम हुए थे। जिन्हें ट्रेस कर जब्त किए और उनके मालिकों को वापस लौटाया जा रहा है। डीएसपी हिंगड़ ने बताया कि मोबाइल हासिल करने के लिए लोगों को अपने मोबाइल का बिल या फिर मोबाइल चोरी होने की एफआईआर दिखाना होगा। जिसके आधार पर चोरों से बरामद हुए मोबाइल नंबरों का आईएमईआई नंबर जांच कर मोबाइल के असली मालिक के सुपुर्द किया जा रहा है।
इन थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए थे मोबाइल
गुमानपुरा – 120
कुन्हाड़ी – 104
उद्योग नगर – 84
रेलवे कॉलोनी- 61
बोरखेड़ा – 56
नयापुरा – 55
कैथूनीपोल – 44
आरकेपुरम – 41
विज्ञान नगर – 06
सायबर टीम की मेहनत रंग लाई
डीएसपी हिंगड़ ने बताया कि चोरी व गुम हुए मोबाइल की तलाशी में साइबर एक्पर्ट टीम की मेहनत रंग लाई है। टीम ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट बनाई। इनमें कई महंगे व एंड्रॉइड मोबाइल थे। जिनको ट्रेसिंग पर लगाया गया। कई मोबाइल राज्य से बाहर निकल चुके थे। जिन्हें आईएमईआई नम्बर के आधार पर ट्रेस किया गया। करीब डेढ़ महीने की मशक्कत के बाद इन मोबाइलों को यूपी, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात से जब्त किया गया।
शुक्रिया कोटा पुलिस
मोबाइल मालिकों ने शहर पुलिस को उनके मोबाइल खोजकर लौटाने पर धन्यवाद दिया। मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्होंने आस छोड़ दी थी। उम्मीद नहीं थी कि गुम व चोरी हुए मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएंगे। मोबाइल पाकर उनके चेहरे खुशी से चमक उठे।