बजरी माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई : 9 को दबोचा, 27 वाहन जब्त

झालावाड़ की 4 थानों की पुलिस ने एक साथ की कार्रवाई

TISMedia@Jhalawar.  बजरी माफियाओं के खिलाफ झालावाड़ पुलिस ने जंग छेड़ दी है। रविवार को 4 थानों की पुलिस ने एक साथ दबिश देकर 9 माफियाओं को गिरफ्तार कर 27 वाहन जब्त किए हैं। ये आरोपी आहू नदी का सीना छलनी कर बजरी का अवैध खनन कर रहे थे।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सुबह आहूनदी में अवैध खनन करने वाले माफियाओं को वाहन व उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। संभवत: ये कार्रवाई प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। सिद्धू ने बताया कि विशेष अभियान के तहत आहू नदी व नेहरावद के माल में अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 11 जेसीबी, 13 ट्रैक्टर, 2 डम्पर, 1 स्कॉर्पियों, 2 इंजन मय 4 पम्प सहित 27 वाहन जब्त किए हैं।

Read More : यहां ‘सड़क’ के लिए बहुमंजिला मकानों और दुकानों पर चलवा दिए बुलडोजर

9 लोगों को किया गिरफ्तार
झालावाड़ पुलिस ने अवैध खनन के दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें रणजीतसिंह गुर्जर (27) निवासी पचपहाड़, पारस गुर्जर (28) निवासी अरोलिया, अर्जुन गुर्जर(20) निवासी संधारा, भानपुरा, सोनू गुर्जर (19) निवासी आरोलिया, समीर (29) निवासी करणपुरा, श्रीराम गुर्जर (50) निवासी नेहरावद, प्रहलाद गुर्जर (22) निवासी आरोलिया, बंटी राजपूत (19) निवासी भगवानपुरा, गोविन्दसिंह मेघवाल (20) निवासी कनवाड़ी को गिरफ्तार किया है। वहीं एस्कॉर्ट में उपयोग में ली जा रही स्कॉर्पियो के साथ 27 वाहन जब्त किए हैं।

Read More : शाबाश ‘कोटा पुलिस’, : टोल प्लाजा लूटने की थी तैयारी, हथियारों से लैस 7 लुटेरे दबोचे

इन्होंने की कार्रवाई
सीआई महावीर सिंह, एसएचओ हरिसिंह, हैड कांस्टेबल धर्माराम, कांस्टेबल गुलाबचंद, जीतराम, महिपाल, मुकेश कुमार, बनवारीलाल, झालरापाटन सीआई जितेन्द्र सिंह, एसएचओ सदर बाबूलाल, एसएचओ सुनेल मंशीराम ने जाब्ते के साथ कार्रवाई की।

Read More : कोटा में देर रात फायरिंग, बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

सबसे बड़ी कार्रवाई
सहायक पुलिस अधीक्षक अमित बुड़ानिया ने बताया कि प्रदेश में कई जगह कार्रवाई हुई, लेकिन 11 जेसीबी व 13 ट्रैक्टर एक साथ पकडऩे की सूचना नहीं मिली है। कार्रवाई में 9 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, ऐसे में ये कार्रवाई अपने आप में बड़ी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!