बिजली अभियंताओं पर प्राण घातक हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

TISMedia@Kota कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे केईडीएल के दो अभियंताओं तथा उनकी टीम पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी कमलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Read More: सिंधिया की सौगातः कोटा में बनाएंगे बेहतरीन आधुनिक सुविधायुक्त एयरपोर्ट

एक ही घर में दूसरी बार पकड़ी बिजली चोरी 
पुलिस ने बताया कि गत 25 जून की शाम को केईडीएल के सीनियर एक्जीक्यिूटिव नटवर राय और एक्जीक्यिूटिव रितेश कुमार, केईडीएल की कॉन्ट्रेक्टर फर्म राज इलेक्ट्रिकल्स के सुपरवाइजर धर्मेन्द्र मीणा व अन्य तकनीकी दल, मोखापाडा में उपभोक्ता कमलेश कुमार पुत्र श्याम लाल के घर बिजली चोरी की सूचना पर जांच के लिए गए थे। वहां मौके पर जाकर देखा तो उपभोक्ता ने मीटर में गडबडी कर बिजली चोरी की हुई थी। इस उपभोक्ता के यहां पूर्व में 25 मई 2021 को भी बिजली चोरी पकडी गई थी तथा वीसीआर भरी गई थी। जिसका जुर्माना कमलेश कुमार ने 17 जून 2021 को ही जमा कराया था।

Read More: दिल्ली के वीवीआईपी ठिकाने राजस्थान हाउस में बलात्कार! संयुक्त श्रम आयुक्त पर लगे आरोप

चाकू तलवार से किया हमला 
कमलेश के फिर से बिजली चोरी करने की सूचना पर उपरोक्त अधिकारी व टीम मौके पर पहुंचे तो फिर से मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते हुए मिला। बिजली चोरी पकडे जाते ही कमलेश कुमार जोर-जोर से चिल्लाने लगा तथा उसने अपने घर व आसपास से चाकू, तलवार, लाठियां आधी मंगवा लिए, उसके 3-4 अन्य साथी भी आ गए तथा उन्होंने केईडीएल के नटवर राय, रितेश, धर्मेन्द्र व अन्य टीम सदस्यों को घेर कर चाकू व तलवार तथा लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। नटवर व धर्मेन्द्र को चाकू के घाव लगे। नटवर राय ने इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद प्राणघातक हमले के इस मामले में शकीब और राहुल बच्चा को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में अब मुख्य आरोपी कमलेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!