Kota: नदी पार क्षेत्र की कॉलोनियों में पहुंचकर न्यास अधिकारियों ने आवेदकों को सौपे पट्टे

मकर सक्रांति पर नगर विकास न्यास के अनूठी पहल, आवेदकों ने किया खुशी का इजहार

TISMedia@Kota मकर सक्रांति के मौके पर शुकवार को नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने अनूठी पहल करते हुए नदी पार क्षेत्र में घर-घर दस्तक देकर आवेदकों को उनके मकानों का मालिकाना हक उनके मकानों के पट्टे सौपे। न्यास अधिकारियों का मकानों के पट्टे लेकर मकर सक्रांति के मौके पर लोगों के घरों पर पहुंचते ही आवेदकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने न्यास की इस पहल की खुले दिल से सराहना की न्यास की टीम को तिल के व्यजन खिलाकर आभार जताया, एक दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की।  साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से मिल रही राहत को भी बड़ी राहत बताया।
नदी पार क्षेत्र के पंचवटी नगर निवासी सेवानिवृत्त असिस्टेंट चीफ इंजीनियर श्याम पालीवाल के घर जैसे ही नगर विकास न्यास के अधिकारी उनको उनके मकान का पट्टा सौंपने पहुंचे तो उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों का आभार जताया साथ ही उन्होंने कहा कि आज पुण्य दिन के मौके पर हमें हमारे  मंदिर का पट्टा घर बैठे प्राप्त हुआ है इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती हैं वही क्षेत्र की ही प्रेमबाई भी न्यास के अधिकारियों का घर पर पहुँचकर पट्टा सौपे जाने से खासी उत्साहित नजर आई और कहा कि मकर संक्रांति के पावन मौके पर ख़ुशी दुगनी हो गई।
नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी के नेतृत्व में नगर विकास न्यास की टीम सबसे पहले पंचवटी नगर पहुंची जहां उन्होंने आवेदकों के घर पहुँचकर  उनको पट्टा सौपकर कर मकर सक्रांति की शुभकामनाएं भी प्रेषित की इसके बाद नदीपार क्षेत्र के ही चंचल विहार आदर्श नगर, ज्ञान सरोवर क्षेत्र में पहुंचकर एक दर्जन से अधिक आवेदकों को न्यास अधिकारियों ने उनका मालिकाना हक सौपे।  इस दौरान न्यास सचिव राजेश जोशी ने क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात कर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सरकार द्वारा दी जा रही अभूतपूर्व छूट एवं अभियान से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी और इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की।
न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि ओमिकॉर्न के संक्रमण के चलते फिलहाल प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जाने वाले शिविरों को गाइडलाइन की पालना करते हुए स्थगित कर रखा है लेकिन जिन आवेदकों के पट्टे तैयार हो रहे हैं वह लगातार न्यास कार्यालय से भी अपने पट्टे प्राप्त कर रहे हैं मकर सक्रांति के दिन आवेदक न्यास कार्यालय नहीं आ पाते इसलिए हमने ही प्रयास किया कि उनको इस खास दिन उनके घर पर ही जाकर पट्टे  सौपे  जाएं। राज्य सरकार एवं राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की प्रबल इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान का लाभ मिल सके इसके लिए लगातार सरकार द्वारा दी गई शुल्क में भारी छूट के बारे में भी समय-समय पर शहर वासियों को जानकारी दी जा रही है इसका फायदा भी आमजनों को मिल रहा हैं। राज्य सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक नियमित रूप से अभियान को चलाया जाएगा और आवेदकों को इस अभियान का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले इसके प्रयास जारी रहेंगे।  इस दौरान नगर विकास न्यास के उप सचिव चंदन दुबे, तहसीलदार रामकल्याण यजुवेंद्र, कानूनगो संतोष नायक ,पटवारी शोयब खान सहित नगर विकास न्यास के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!