भारी पड़ा सैर-सपाटा: पुलिस ने 60 लोगों को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर, रिपोर्ट नेगेटिव आएगी तभी मिलेगी रिहाई
कोटा पुलिस ने 633 लोगों से वसूला 83 हजार का जुर्माना
कोटा. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सोमवार को पुलिस ने शहर में बेवजह घूम रहे 60 लोगों को पकड़कर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर भिजवाया। पुलिस ने इनके वाहन भी जब्त कर लिए। पुलिस के पकडऩे व क्वारंटाइन सेंटर भेजे जाने की बात सुनकर लोग छोडऩे की मिन्न्नतें करते नजर आए। लेकिन, उनकी एक नहीं चली और पुलिस ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल वल्लभनगर में भेज दिया। जहां उनके स्वास्थ्य व आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही इन्हें छोड़ा जाएगा।
कहां कितने लोगों को किया क्वारंटाइन
थाना गुमानुपरा में 5
थाना भीमगंजमंडी 5
थाना थानाकुन्हाडी 5
थाना नयापुरा 2
रेलवे कॉलोनी 2
थाना मकबरा 4
थाना कोतवाली 4
थाना महावीरनगर 11
थाना विज्ञाननगर 4
थाना जवाहरनगर 1
थाना अनन्तपुरा 5
थाना बोरखेडा 2
थाना आरकेपुरम 10
Read More : राजस्थान : 24 घंटे में कोरोना निगल गया 154 लोगों की जिंदगी, राजधानी में सर्वाधिक मौतों से हाहाकार
633 लोगों से वसूला 83,000 जुर्माना
शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि पुलिस रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े का सख्ती से पालना करवा रही है। सोमवार को पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले कुल 633 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 83000 का जुर्माना वसूला है। जिसमें सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने पर 556 लोगों का चालान कर 55 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं, बिना मास्क के घूमते मिले 40 लोगों से 20 हजार तथा सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 37 लोगों का चालान काट 7400 रुपए का जुर्माना वसूला।
Read More : घर के अंदर मिली शिक्षिका की खून से सनी लाश, इलाके में मची सनसनी
169 वाहन जब्त, 6 दुकानें सीज
एसपी पाठक ने बताया कि समझाइश के बावजूद लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। पुलिस ने 207 एमवी एक्ट के तहत कुल 169 वाहनों को जब्त किया है। वहीं, 353 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा है। इसके अलावा शहर की दोनों नगर निगम उत्तर-दक्षिण व जेट टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 6 दुकानों को सीज किया है। इनमें कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी चौक स्थित कन्हैयालाल शिवकुमार, शिवाजी मार्केट स्थित साक्षी ब्रूश हाउस, उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मालव फैंसी स्टोर, पारेता मोबाइल शॉप व आरकेपुरम में शिवाय सरस पार्लर को सीज किया गया है।
Read More : कोटा में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी का टीला ढहा, 1 मजदूर की मौत, 3 घायल
पुलिस ने निकाला मार्च
एसपी पाठक ने बताया कि कोरोना के प्रति लोगों का जागरूक करने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में रोड मार्च निकाला। साथ ही राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय व कफ्र्यू की पालना के लिए लोगों की समझाइश की।
रोड मार्च दोपहर 12 बजे कोटड़ी चौराहा से रवाना होकर छावनी चौराहा, एरोड्रम चौराहा, शीला चौधरी रोड, जवाहर नगर पेट्रोल पम्प, तलवंडी चौराहा, केशवपुरा चौराहा, महावीर तृतीय चौराहा, संतोषी नगर चौराहा, केशवपुरा चौराहा, मोदी कॉलेज रोड, उडिय़ा बस्ती वंडर मार्ट, दादाबाडी छोटा चौराहा, दादाबाडी पॉवर हाउस चौराहा, सीएडी सर्किल, दशहरा मैदान, किशोरपुरा थाने के सामने, किशोरपुरा दरवाजा, गढ़ पैलेस के सामने, थाना कैथूनीपोल के सामने, सूरजपोल गेट, इन्द्रागांधी सर्किल, गुमानपुरा, कोटडी चौराहा, बजरंग नगर, एसपी आफिस चौराहा, अंटाघर सर्किल होते हुए दोपहर 1.30 बजे तरणताल के सामने पहुंचकर समाप्त हुआ।
एसपी ने ली मातहतों की बैठक
कोरोना रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की सख्ती से पालना करवाए जाने के संबंध में एसपी पाठक ने कलक्ट्रेट स्थित टेगौर हॉल में शहर के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें एसपी ने गाइड लाइन की शत-प्रतिशत पालना करवाने पर जोर दिया।