मकर संक्रांति : कटी पतंग लूटने दौड़ा बालक ट्रेन से टकराया, इकलौते बेटे की मौत से फफक पड़ा पिता

कोटा. मकर संक्रांति पर शहर में बेहद ही हृदयविदारक घटना हो गई। कटी पतंग के पीछे दौड़ रहा 14 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बालक रेल पटरी पर पतंग के पीछे दौड़ रहा था, तभी सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गया। हादसे में बच्चे का पैर कट गया। खून ज्यादा बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा माला फाटक स्थित दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर हुआ।

BIG News : पतंग में करंट : हाथ लगाते ही बालक को लगा बिजली का तेज झटका, गंभीर हालत में कोटा रैफर

पुलिस ने बताया कि माला फाटक निवासी सत्यनारायण बैरवा का पुत्र करम 7वीं कक्षा का छात्र है। घर से करीब 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर कटी पतंग लूटने के लिए दौड़ रहा था। तभी सामने से आ रही ट्रेन से टकरा गया। हादसे में उसका एक पैर कट गया। खून अधिक बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता व आस-पड़ोस के लोग दौड़ कर ट्रैक पर पहुंचे, लेकिन तब तक बच्चे की जीवन की डोर कट चुकी थी। मृतक बालक परिवार में इकलौता बेटा था।

Kota : भगवान को पाने के लिए छात्र ने छोड़ा घर, पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोचा

दुकान पर चीज लेने की बात कहकर घर से निकला था बालक
मृतक बालक के पिता ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। कुछ देर पहले ही करम चीज लेने पास ही की दुकान पर जाने की बात कहकर घर से निकला था और थोड़ी ही देर में उसके ट्रेन से कटने की सूचना मिली। घटना स्थल पर उसके जूते और पतंगा का मांझा बिखरा हुआ था। इकलौते बेटे की मौत से दुखी परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद रेलवे पुलिस ने पंचनामा करके शव परिजनों को सौंप दिया। बच्चे के पिता सत्यनारायण मजदूरी करते हैं।

Read More : पुलिस जवानों ने घर में घुसकर युवक को लात-घूंसों से मारा, बेहोश हुआ तो घसीटकर बाहर पटका

रोज होती है जानवरों की मौत
क्षेत्रवासियों ने बताया कि रेलवेलाइन पर रोज ट्रेन से टकराकर जानवरों की मौत होती है। ओवरब्रिज बनने के बाद से इस इलाके से फाटक हटा दी गई। हालांकि फाटक की जगह लोहे की जाली लगाई गई है। फाटक लगाने के लिए रेलवे प्रशासन से कई बार मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!