हत्यारी टाइल्स! कोटा में ठेकेदार की ले ली जान
मनीष शर्मा हत्याकांड : पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार
– देवाशीष सिटी टाउनशिप में 7 फरवरी को हुई थी ठेकेदार मनीष की हत्या
TISMedia@Kota. बोरखेड़ा की देवाशीष सिटी टाउनशिप में गत दिनों टाइल्स ठेकेदार की हत्या करने वाला फरार आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि आरोपी मनीष अग्रवाल हरियाणा का निवासी है, जो वर्तमान में कोटा रह रहा था। देवाशीष सिटी में सेल्स हेड था। 7 फरवरी को देवाशीष सिटी में ग्राहक फ्लेट देखने आए थे। इस दौरान पास में ही मनीष शर्मा टाइल्स लगा रहा था। टाइल्स लगाने के दौरान शोर ज्यादा हो रहा था। इस पर मनीष ने टाइल्स ठेकेदार मनीष से शोर कम करने की बात कही। इस पर दोनों में विवाद हो गया। इससे गुस्साए मनीष ने अपनी कार में से चाकू निकालकर मनीष पर वार कर दिया। खून ज्यादा बहने से मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More : कोटा में कदम रखते ही भरतपुर की लड़की को लगा 5.50 लाख का फटका
7 दिनों तक पुलिस को देता रहा चकमा
वारदात के बाद आरोपी मनीष अपनी कार से बूंदी, लालसोट, गुडग़ांव होते हुए हरियाणा चला गया। इस दौरान उसने मोबाइल बंद रखा। 7 दिनों तक अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। फरारी के दौरान आरोपी किसी रिश्तेदार के घर भी नहीं गया। पुलिस टीमें लगातार उसे तलाशी रही थी।
Read More : मंडाना पेट्रोल पम्प लूट का पर्दाफाश : कोटा के बाद लुटेरों ने एमपी में भी लूटा पम्प, कोटा पुलिस ने दबोचा
यूं आया पकड़ में
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। मनीष ने फरारी के दौरान पूरे समय मोबाइल बंद रखा। जिससे पुलिस को ट्रेस करने में परेशानी हुई लेकिन पुलिस ने उसके रिश्तेदारों व परिजनों पर बराबर निगरानी रखी हुई थी। इस बीच मनीष ने परिजनों से सम्पर्क किया तो वह पुलिस के रडार पर आ गया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को फिरोजपुर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।