अपनों ने ही दांव पर लगाई मासूम की जिंदगी, 12 साल की उम्र में हुई गर्भवती

TISMedia@Kota. बूंदी जिले में एक नाबालिग लड़की की शादी उससे दोगुनी उम्र के युवक से कर देने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि नाबालिग की शादी की जानकारी उसके मां-बाप को भी नहीं थी। उसकी चचेरी बहन और जीजा ने ही नाबालिग का विवाह करवाया था। शादी के 6 महीने बाद वह घर से भागकर कोटा पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। बाल कल्याण समिति कोटा ने बूंदी एसपी को आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Read More : कोटा एसीबी का धमाका : शराब ठेकेदार से 10 हजार की रिश्वत लेते सीआई और कांस्टेबल को दबोचा

समिति सदस्य आबिद अब्बासी व अरुण भार्गव ने बताया कि बालिका बिहार की रहने वाली है। बूंदी में अपनी चचेरी बहन और जीजा के साथ रहती थी। 25 जनवरी को बूंदी से पटना जाते समय कोटा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बालिका को दस्तयाब किया था। उसको राजकीय बालिका गृह नान्ता में अस्थायी आश्रय दिया गया। काउंसलिंग के दौरान बालिका गर्भवती मिली।

Read More : ‘3 मिनट में लुटी राजधानी’, बड़ी पेचीदा है लूट की कहानी….

चचेरी बहन और जीजा ने जबरदस्ती करवाई नाबालिग की शादी
काउंसलिंग के दौरान पता चला कि लॉकडाउन के दौरान चचेरी बहन और जीजा ने नाबालिग बालिका की शादी दोगुने उम्र के युवक से करवा दी और बालिका के माता-पिता को शादी की भनक तक नहीं लगने दी। शादी से बालिका खुश नहीं थी। ससुराल वाले उसे किसी से मिलने नहीं देते थे। फोन पर बात करती थी तो उसके सामने खड़े हो जाते थे, उससे मारपीट करते थे। बालिका से मजदूरी करवाई जाती थी। शारीरिक संबंध भी बनाए जा रहे थे।

Read More : गैंगरेप : नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के 3 आरोपी और गिरफ्तार

प्रताडऩा से परेशान पीडि़त बालिका मौका देखकर वहां से भाग निकली और बूंदी से बस में बैठकर कोटा पहुंची। मामले का खुलासा होने के बाद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातिमा, सदस्य अरुण भार्गव, मधु शर्मा, आबिद हुसैन अब्बासी ने बैठक के बाद बूंदी एसपी को निर्देशित किया है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!