KEDL: पार्षदों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हुई चर्चा
TISMedia@Kota उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान व सुझावों के लिए केईडीएल की ओर से शुक्रवार को गुमानपुरा स्थित उपभोक्ता सेवा केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केईडीएल के अधिकारियों व स्थानीय पार्षदों के बीच शहर की विद्युत व्यवस्था को और बेहतरीन बनाने के लिए कई सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई।
यह भी पढ़ेंः कोटा में दिन दहाड़े लूट, कोचिंग संस्थानों से घिरे भीड़ भरे इलाके में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
केईडीएल के सीओओ भट्टाचार्य ने कहा कि शहर में बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों के सुझाव अमूल्य है तथा केईडीएल सभी सकारात्मक सुझावों पर कार्य करने का प्रयत्न करेगा। वहीं शिविर में उपभोक्ताओं की नए बिजली कनेक्शन, बिलिंग संबंधी, भुगतान, मीटरिंग, लोड कम या अधिक करने, नाम परिवर्तन आदि समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया गया।
यह भी पढ़ेंः फैसलाः 7 साल की भांजी के साथ रेप करने वाले मामा को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
शनिवार को कोटा में यहां बिजली रहेगी बंद
विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक महावीर कॉलोनी, जगदम्बा कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी, रोटेदा रोड, आरके कॉलोनी, भदाना, रंगपुर रोड आदि में बिजली बंद रहेगी।