कोटा रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क पहने 147 यात्रियों का कटा चालान, मास्क से ज्यादा मंहगी पड़ी लापरवाही
कोटा. कोटा मंडल में कोविड-19 के इस कठिन समय में निर्बाध एवं संरक्षित रूप से गाड़ी का संचालन कर रहे रेल कर्मियों के साथ साथ रेल यात्रियों की सेहत और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मों पर, यात्री प्रतीक्षालयो में, बुकिंग कार्यालयों, आरक्षण कार्यालयों में कांकोर्स एरिया आदि स्थानों पर साफ सफाई के साथ साथ सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः वैक्सीन की डबल डोज के बाद भी कोरोना डेकेयर प्रभारी हुए पॉजिटिव, कुंभ से लौटे दंपत्ति ने तोड़ा दम
पुख्ता हैं इंतजाम
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि रेल यात्रियों को मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है । बिना मास्क पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जा रहा है । चलाये गए अभियान के अंतर्गत कोटा मंडल में पिछले एक सप्ताह में बिना मास्क पाए जाने पर कुल 147 यात्रियों पर कार्रवाई की गई, और उनसे जुर्माना वसूला गया। कोटा मंडल में कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, भरतपुर, बूंदी, बारां स्टेशनों पर जागरूकता के लिए जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं । रेल यात्रियों एवं स्टेशनों पर काम करने वाले रेलकर्मियों की सुविधा के लिए कोटा जंक्शन के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर आटोमैटिक सेनेटाइजर मशीनें स्थापित की गई हैं। रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ स्टाफ को तैनात किया गया है । जन उद्घोषणा के माध्यम से भी रेल यात्रियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, और हाथों को साबुन से धोते रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है । स्टेशनों पर रेल यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 24 घंटें में 64 लोगों की मौत, 12,201 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
22 को आएगी मुंबई मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09089 मुंबई सेण्ट्रल से मंडुवाडीह दिनाँक 21 अप्रैल को मुंबई सेण्ट्रल स्टेशन से रात्रि 10:30 बजे प्रारम्भ होकर दूसरे दिन कोटा प्रात: 10:10 बजे, सवाई माधोपुर से 11:10 बजे, भरतपुर से दोपहर 1:40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन प्रातः 08:00 बजे मंडुवाडीह पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09090 मंडुवाडीह से दादर तक चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन दिनाँक 23 अप्रैल को मंडुवाडीह स्टेशन से शाम 5:00 बजे प्रारम्भ होकर दूसरे दिन भरतपुर से प्रात: 10:25 बजे, सवाई माधोपुर से दोपहर 12:55 बजे, कोटा से दोपहर 2:40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 04:30 बजे दादर पहुँचेगी। इस गाड़ी में कुल 17 कोच हैं। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।