लालची गिरहकटः लाखों की चोरी फिर भी ATM पर हुई नीयत खराब, सीसीटीवी फुटेज ने पहुंचाया जेल
TISMedia@Kota. एक तो ‘गिरहकट’ ऊपर से ‘लालची’… आखिर पुलिस के बिछाए जाल में कैसे न फंसते…!!! दरणसल यह ‘लालची बंदर’ जैसी स्कूल में पढ़ाई जाने वाली कोई कहानी नहीं है, बल्कि कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े चोरों की हकीकत है। हुआ यूं कि 12 फरवरी को भरतपुर से कोटा पहुंची मां-बेटी के बैग को काटकर गिरहकटों की टोली ने लाखों के सोने के जेवर और नकदी चुरा ली, लेकिन चोरी के सामान में उनके हाथ 4 एटीएम भी लगे। मामला यहीं खत्म हो जाता तो भी कोई बात नहीं थी, लेकिन एटीएम के एक लिफाफे पर गिरहकटों को पिन नंबर लिखा दिख गया। बस फिर क्या था… उनका लालच ऐसा जागा कि 20 हजार रुपए निकालने के लिए जा पहुंचे एटीएम। गिरहकटों ने दो बार में 10-10 हजार रुपए निकाले और एटीएम में लगे कैमरों ने उनकी तस्वीर उतार ली और इन्हीं तस्वीरों का पीछा करते हुए कोटा पुलिस उनके गिरेबान तक जा पहुंची।
Read More : घूसखोर दरोगा : SI ने खुलेआम थाने के सामने ली 3 हजार की रिश्वत, एसीबी ने दबोचा
बैग में कट लगा उड़ा लिए लाखों का माल
भीमगंजमंडी थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि 12 फरवरी को भरतपुर निवासी फरियादी गुरुशा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी मां मिथलेश के साथ भरतपुर से कोटा मामा से मिलने जनशताब्दी एक्सप्रेस से आई थी। स्टेशन के बाहर वे ऑटो में बैठ गई, थोड़ी देर बाद ही तीन युवक आए और एक हमारे पास बैठ गया तथा दो ऑटो में पीछे लगेज में बैठ गए। अज्ञात बदमाशों ने बैग में कट लगाकर जेवर, नगदी व एटीएम कार्ड निकाल लिए और तीनों व्यक्ति खेड़ली फाटक पर ऑटो से उतर गए। चोरी का पता मामा के घर पहुंचने पर पता चला। चोरों ने बैग से 30 हजार रुपए, 2 सोने की चैन, 8 अंगूठी, 3 जोड़ी कानों के कुंडल, 1 जोड़ी कानों की बाली, चांदी की पायल व 4 एटीएम कार्ड, भामाशाह कार्ड निकाल ले गए। रात्रि में चोरों ने एटीएम से दो बार में 20 हजार रुपए भी निकाल लिए थे।
Read More : घूसकांड : उदयपुर आईजी सत्यवीर सिंह कोटा एसीबी कोर्ट में नहीं हुए पेश
पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो आरोपियों कुन्हाड़ी बापू कॉलोनी में किराए से रहने वाले यूपी के बाबू अहमद (32) व असरफ अली (25) को गिरफ्तार किया गया। घटना में लिप्त गिरोह का मुखिया फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।