कोटा नगर निगम चुनाव : 514 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कल
कोटा. कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम ( kota Nagar Nigam Elections ) के लिए मतगणना मंगलवार सुबह 9 बजे से शुरू होगी। उत्तर निगम क्षेत्र के मतों की गणना कॉमर्स कॉलेज में और दक्षिण के मतों की गणना जेडीबी कॉलेेज में की जाएगी। जहां मतगणना कार्मिकों, उम्मीदवारों, चुनाव अभिकर्ताओं को प्रतिबंधित सामग्री ले जाने की मनाही होगी। चुनाव में 514 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। प्रत्याशियों की हार-जीत के साथ ही दोपहर 12 से 1 बजे तक चुनाव के स्पष्ट नतीजे सामने आ जाएंगे। साथ ही यह भी साफ हो जाएगा कि दक्षिण और उत्तर में भाजपा बाजी मारेगी या कांग्रेस बोर्ड बनाएगी। बरहाल, मतगणना का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही उम्मीदवारों की धड़कनें भी तेज हो रही है।
Read More: नगर निगम चुनाव: बूथ पर पहुंचकर भाजपा विधायक को याद आया नसीब
यह सामग्री होगी प्रतिबंधित
पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना कार्मिकों को सुबह 7 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू उत्पाद तथा ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जा सकेंगे।
BIG News: राजस्थान में गुर्जरों ने उखाड़ी पटरियां, रेलवे ने बदले ट्रेनों के रूट
514 प्रत्याशियों ने आजमाया भाग्य
कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के चुनावी रण में कुल 514 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है। इसमें कोटा उत्तर में 225 और दक्षिण में 289 उम्मीदवार हैं। उत्तर में 70 वार्ड हैं और 3 लाख 32 हजार 792 मतदाता हैं। जिसमें से 2.16 लाख मतदाताओं ने वोट डाले हैं। यहां 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि, दक्षिण में 80 वार्ड हैं। यहां 3 लाख 76 हजार से ज्यादा मतदाता हैं, जिसमें से 2 लाख 50 हजार 05 मतदाताओं ने अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया। यहां 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Read More: कोटा दक्षिण: वार्ड 13 में हुई वोटों की बारिश, 19 में पड़ा सूखा