BIG News: चुनाव आयोग ने थमाया मंत्री को नोटिस, धारीवाल बोले-मेरा क्या कसूर
कोटा. नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के रोड शो को लेकर भाजपा ( BJP ) द्वारा की गई शिकायत के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ( UDH Minister Shanti Dhariwal ) को चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने नोटिस थमा दिया है। इसके जवाब में धारीवाल ने कहा कि मुझे दो वाहनों की स्वीकृति मिली थी। इसके बावजूद मैंने दूसरा वाहन नहीं लिया। प्रचार के दौरान मैं एक ही वाहन में चला हूं। जिसमें सिर्फ 4 लोग थे। इसमें मेरे अलावा 2 पीएसओ व एक कांगे्रस जिलाध्यक्ष थे। यदि वाहन में 5 लोग हो तो कोई मुझे बता दे।
Nagar Nigam Election : धारीवाल ने फिर साधा निशाना: बोले- हार के डर से घरों में दुबके भाजपाई
उन्होंने कहा कि मैं कहीं जाता हूं और भीड़ एकत्रित हो जाती है तो यह संभव नहीं है कि भीड़ को धक्का देता हुआ आगे निकल जाऊं, फिर भी किसी को कोई आपत्ती है तो जांच करवा लो। मैं किसी इलाके में जाता हूं तो कई लोग स्वागत, शिकायत पत्र व ज्ञापन सहित अनेकों समस्याओं को लेकर खड़े हो जाते है तो इसमें मेरा क्या कसूर है।
BIG NEWS: मंत्री धारीवाल का राठौड़ पर पलटवार, कहा- भाजपा ने कोटा को बना दिया सांडों की सिटी
गौरतलब है कि शहर में महामारी एक्ट और धारा 144 लागू होने के बावजूद कांग्रेस के दिग्गज नेता शांति धारीवाल के रोड शो निकालने पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया। भाजपा के कोटा नगर निगम चुनाव समन्वयक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने धारीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही थी। इसके बाद भाजपा ने आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी।