मंत्री धारीवाल का राठौड़ पर पलटवार, कहा- भाजपा ने कोटा को बना दिया सांडों की सिटी
कोटा. शहर में नगर निगम चुनाव ( Nagar Nigam Election 2020 ) का महौल अब रंग दिखाने लगा है। शहर की सियासत में राजनेताओं की जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है। भाजपा-कांगे्रस दोनों ही दलों के दिग्गज एक-दूसरे पर तंज कसने से नहीं चूक रहे। मंगलवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ पर पलटवार करते हुए कहा कि राठौड़ के लगातार चुनाव जीतने का प्रमुख कारण अपने चुनाव क्षेत्र से भागते रहना है। उन्होंने कभी एक जगह से चुनाव नहीं लड़ा और जनता को गुमराह कर चुनाव जीते हैं। वे कभी चुरू तो कभी तारानगर व हनुमानगढ़ भागते रहे। उन्होंने कभी जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। जबकि, मैंने कभी अपना चुनाव क्षेत्र नहीं बदला। हमेशा जनता के बीच रहा और उसी का नतीजा है कि आज मैं इस मुकाम पर हूं। दरअसल, धारीवाल ( UDH minister Shanti Dhariwal ) ने राठौड़ के ‘मैं लगातार चुनाव जीता हूंÓ बयान का जवाब दिया है।
Read More: ये क्या बोल गए सांसद जोशी: धारीवाल को ही ठहरा दिया कोटा की बदहाली का जिम्मेदार
भाजपा का मैदान खाली
मंत्री धारीवाल ने कहा कि निगम चुनाव में स्थानीय जनप्रतिनिधि ही जंग के मैदान में उतरते हैं लेकिन कोटा में भाजपा कि गुटबाजी के चलते यहां पूरा मैदान ही खाली पड़ा है। जिसकी खानापूर्ति के लिए विधानसभा उपनेता राजेन्द्र राठौड़ को यहां भेज दिया।15 दिन से डेरा जमाए रहने के बावजूद उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि करें तो क्या?, आनन-फानन ने घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें वे यह भूल गए कि कोटा में 4 बार निगम का बोर्ड भाजपा का ही रहा, फिर भी उपलिब्यों के नाम पर कुछ भी नहीं है।
Read More: निगम के टुकड़े करने पर भड़के भवानी, बोले: कांग्रेस के काम नहीं आएगी कोई तिकड़म
कोटा को बना दिया अवारा सांडों की सिटी
शहर की सड़कें आवारा मवेशियों से मुक्त नहीं करा पाए। मवेशियों के कारण हुए हादसों में कई घरों के चिराग बुझ गए। भाजपा ने कोटा सिटी को सांडों की सिटी बना दिया है। उन्होंने दावा किया कि कांगे्रस के समय वर्ष 2009 से 2013 तक शहर में आवारा मवेशियों का आतंक रहा हो या कोई मौत हुई हो तो सामने आकर बताएं।
Read More: दर्दनाक मौत: ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला
20 साल में एक अच्छा काम किया तो बताएं
धारीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि 20 साल में भाजपा ने शहर में नया बाजार , पार्किंग विकसित या सौंदर्यीकरण किया हो तो बताएं। जबकि कांग्रेस ने जीएम प्लाजा, खलचूरी मार्कैट, इन्द्रा बाजार बनवाए हैं। अब 6 नए फ्लाईओवर, अंडरपास व 3 पार्किग स्थल निर्माणधीन है जो जल्द ही जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे।