11 दिसंबर को होंगे बारा, अंता, इटावा और रामगंजमंडी नगर पालिका के चुनाव
कोटा. संभाग के इटावा, रामगंजमंडी, बारां और अंता में नगर पालिका के चुनाव 11 दिसंबर को होंगे। राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रदेश के 42 स्थानीय निकायों में चुनाव की घोषणा कर दी। इसके साथ ही आयोग ने चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 11 दिसंबर को मतदान और 13 दिसंबर को मतगणना होगी।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 23 नवंबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 27 नवंबर तक नामांकन और एक दिसंबर तक मतपत्रों की जांच होगी। इसके बाद 03 दिसंबर तक नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को नामांकन वापस ले मैदान छोड़ने का मौका दिया जाएगा।
11 दिसंबर को मतदान
चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक मैदान में बाकी बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 04 दिसंबर को किया जाएगा। जिसके बाद 11 दिसंबर को सुबह 8.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक मतदान होगा। जबकि 13 दिसंबर को सुबह नौ बजे से मतगणना होगी।
20 दिसंबर को चुने जाएंगे चेयरमैन
नगर पालिका का चेयरमैन चुनने के लिए 15 दिसंबर तक नामांकन होगा। इसके बाद 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 17 दिसंबर को नाम वापसी के तुरंत बाद इसी दिन बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा। जबकि 20 दिसंबर को मतदान होगा और इसके तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।