चक्काजामः किसान ‘गुल’, ट्रेक्टरों से ग्राउंड किया ‘फुल’
- पशु मेला मैदान को भी न भर सके कांग्रेसी, कार्यकर्ताओं से ज्यादा पहुंचे ट्रैक्टर
- धारीवाल ने ‘मोदी सरकार’ को बताया सात साल का बच्चा, भरत सिंह कसते रहे तंज
TISMedia@Kota. कृषि कानूनों के विरोध और आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेस का चक्काजाम और ट्रैक्टर रैली कोटा में फीकी रहे। कांग्रेस करीब 16 बीघा के पशु मेला ग्राउंड को भी भर सकी। आलम यह था कि किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्यादा तो मैदान में ट्रैक्टर ही जुट गए। इतना ही नहीं दूर-दूर से आए किसानों-कार्यकर्ताओं को दिग्गज नेताओं का चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन वह भी 45 मिनट तक ही मंच पर टिक सके।
नहीं जुटी भीड़
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की कॉल पर शुक्रवार को देशव्यापी चक्काजाम, ट्रैक्टर रैलियों और जनसभाओं का आयोजन किया गया। राजस्थान में सत्ताधारी दल ने बकायदा कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने और इसे सफल बनाने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके पार्टी चुनावी सभाओं जितनी भीड़ भी न जुटा सकी।
गुहार लगाते नजर आए कांग्रेसी
किसान समर्थन रैली में शामिल होने के लिए कोटा शहर के आसपास के इलाके से ही नहीं, रावतभाटा, मंडाना, सांगोद, कैथून और केशवराय पाटन तक से किसान-कांग्रेस कार्यकर्ता 10.30 बजे से ही पशु मेला ग्राउंड पहुंचने लगे थे, लेकिन सभा का समय बार-बार बढ़ता देख जब वह जाने लगे तो भीड़ को संभाले रखने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को उनसे मनुहार तक करनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान संघर्ष समिति ने किसान नेता दुलीचंद बोरदा के नेतृत्व में दोपहर में करीब एक बजे केपाटन चौराहे पर जाम लगा दिया। हालांकि कुछ देर बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने रोड खाली कर दिया।
सात साल के बच्चों से लड़ेंगे
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का 94 फीसदी किसान लघु व सीमांत किसान है। इन्हें कानून की नही वैज्ञानिको और उनके शोध की जरूरत है। सरकार का ध्यान उपज पर नहीं, बल्कि इस बात पर है कि अडानी-अंबानी की तिजोरियां कैसे भरें। धारीवाल ने कांग्रेस एक सदी पुरानी पार्टी है। आजादी से लेकर देश को खड़ा करने तक के लिए पार्टी लड़ी है। मोदी सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह तो महज 7 साल के बच्चे हैं। इन्हें देश की नब्ज तक नहीं पता। उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों की इस लड़ाई को आखिर तक लड़ेंगे।
तंज तक सिमटे पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री एवं सांगोद विधायक भरत सिंह मोदी सरकार से लेकर कोटा के भाजपाइयों पर तंज ही कसते रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा काले कारनामें वालों और काले खेत वालों को भगवान सद्द्बुद्धि दे। वह यहीं तक न रुके बल्कि यहां तक कह डाला कि काले खेत वाले बाहरी टोपी लगाना छोड़ अपना फाग बांधना शुरू करें।
इन्होंने किया संबोधित
सभा को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मेहता, पीसीसी सचिव राखी गौतम, कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, कोटा देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा, पीसीसी सदस्य डॉ. जफर मोहम्मद, अमित धारीवाल, नईमुद्दीन गुड्डू, डिप्टी मेयर पवन मीणा, शिवकांत नंदवाना, राजीवा आचार्य, देवा भड़क और आबिद कागजी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।