Rajasthan Budget 2021 : अब Health Education में भी चमकेगा शिक्षा नगरी कोटा का सितारा
पब्लिक हेल्थ व आयुर्वेद, नेचुरोपैथी व योग कॉलेज खोले जाएंगे
– मेडिकल कॉलेज में लगेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
TISMedia@Kota. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को राजस्थान का 2021-22 का बजट पेश किया। बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। उनका फोकस कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा और पर्यटन पर रहा। खास बात यह रही कि गहलोत ने जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया। उनके बजट में कोटा को कई सौगातों से नवाजा है। शिक्षा नगरी के रूप में विख्यात कोटा के लिए कई अहम घोषणाएं की है। जिसमें पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोलने, मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए क्रिटिकल एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा अहम है। साथ ही सम्भाग मुख्यालय पर आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, योग कॉलेज खोलने व विशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। साथ ही सांगोद विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण और कोटा मेडिकल कॉलेज में सिवरेट ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की घोषणा की है।
Read More : बड़ी खबर : इंद्रगढ़ पालिका की तत्कालीन चेयरमैन हेमलता भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने भी निकाले वारंट
बजट में कोटा को मिली ये सौगातें…
-मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में रोगी भार कम करने के लिए कोटा में 150 बेड क्षमता के नए अस्पताल की स्थापना।
-मेडिकल कॉलेज में 50 बेड क्षमता का नया आईसीयू व 20 बेड क्षमता का एनआईसीयू की घोषणा।
-मेडिकल कॉलेज में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा।
– कोटा सम्भाग में पब्लिक हेल्थ कॉलेज खोले जाएंगे।
-मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए क्रिटिकल एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी।
-सम्भाग मुख्यालय पर आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, योग कॉलेज खोलने की घोषणा
-विशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे।
-खिलाडिय़ों के लिए इनडोर हॉल का निर्माण होगा।
-कोटा जिले के दीगोद, सांगोद, इटावा में सड़क, सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में पुलिया, ओवर ब्रिज का निमार्ण करवाए जाएंगे।
-जिले में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास बनाए जाएंगे।
-पुनर्वास केंद खोला जाएगा।
– परवन सिंचाई परियोजना के लिए 850 करोड़ का प्रस्ताव।