खाकी पर दाग : सवालों से घिरे राजस्थान पुलिस के डीजीपी
कोटा आए पुलिस महानिदेशक ने माना बारां-झालावाड़ में बढ़ रहे अपराध
TISMedia@Kota. राजस्थान पुलिस के महानिदेशक मोहनलाल लाठर शनिवार को कोटा जिले के दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने कोटा रेंज के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बारां-झालावाड़ जिले में नारकोटिक्स,अवैध हथियार,नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी जताई। लाठर ने सभी अधिकारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही चेताया कि भ्रष्टाचारी व दूराचारी पुलिसकर्मी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि पत्रकार वार्ता में लाठर दागी अफसरों की पदोन्नति व पोस्टिंग के सवाल टाल गए।
Read More : बीटी गैंग के सरगना अंकित बच्चा की हत्या करना चाहते थे बदमाश, पुलिस ने दबोचा
दागी अफसर कैसे बना आईजी
भ्रष्ट अधिकारियों को पोस्टिंग देने को लेकर कांग्रेस विधायक भरत सिंह कई बार सरकार को पत्र लिख चुके हैं। खासकर उदयपुर रेंज आईजी व तकालीन कोटा एसपी सत्यवीर सिंह को पोस्टिंग देने को लेकर सवाल खड़े किए थे। पत्रकारों ने जब डीजीपी से भ्रष्ट अधिकारियों को पदोन्नति देने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।
Read More : ओलावृष्टि : खराबे की खबर लेने खेतों की ओर दौड़ा सरकारी अमला
चुनौती बना साइबर क्राइम
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम चुनौती बनता जा रहा है। आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल है और उसमें इंटरनेट भी है। ऐसे में साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं। इस बढ़ते हुए अपराध के बारे में हमारी क्षमता और जानकारी उतनी पर्याप्त नहीं है, जितनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए साइबर फोरेंसिक लैब स्थापित की गई हैं। जिसमें अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
Read More : ट्रोला-मिनीबस भिडंत : दिल्ली से राजस्थान घूमने आए 4 दोस्तों का उजड़ा परिवार, 5 की मौत, 12 गंभीर
बेहतर को बनाए और बेहतर
डीजीपी ने कहा कि बेहतर को और कैसे बेहतर बनाया जाएं, इस पर फोकस किया जाना चाहिए। 10 साल से पुराने केसों को भी निस्तारित करने का अभियान चल रहा है। साथ ही 1 साल के ऊपर के केसों की भी समीक्षा की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश दिया जाना चाहिए। स्थानीय स्तर पर अधिकारी जरूरत के हिसाब से पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश देते भी हैं।