‘योगी’ की राह पर चले उनके कट्टर विरोधी ‘गहलोत’, ले डाला इतना बढ़ा फैसला, यकीन नहीं तो पढि़ए खबर

TISMedia@Kota.  एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसे पकडऩे के लिए कोटा पुलिस दिन-रात संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इसके बावजूद वह हाथ नहीं लगा। ऐसे में अब खाकी यूआईटी के साथ मिल हिस्ट्रीशीटर को घेरने की तैयारी में जुट गई है। यहां बात हो रही है असलम शेर खान (चिंटू) की, जो फायरिंग सहित न्यायालय में लंबित 4 प्रकरणों में फरार है। माफिया के मकान को तोडऩे की कवायद की जा रही है। बता दें, हाईकोर्ट ने राजस्थान पुलिस को 21 दिन में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। राजस्थान सरकार ने असलम शेर खान के ऊपर एक लाख का ईनाम भी घोषित कर दिया है। बावजूद इसके पुलिस अभी तक उसका सुराग नहीं लगा सकी। इसके बाद से ही यूआईटी ने अवैध रूप से बने हिस्ट्रीशीटर के मकान को भी तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में उसके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

Read More : किसान आंदोलन की जड़ खोद रही ऐसे कांग्रेसियों की बयानबाजी

घर के बाहर पुलिस का पहरा
पुलिस असलम की गिरफ्तारी के सारे प्रयास कर रही है, लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा। ऐसे में अब उसके घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है, जहां पर कमांडो से लेकर सामान्य और सादा वर्दी में भी पुलिस तैनात रहती है। हालांकि, अभी भी चिंटू के सामने नहीं आने व परिजनों द्वारा किसी भी तरह की जानकारी नहीं दिए जाने के बाद पुलिस ने यूआईटी के साथ मिल उसके मकान को ही तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More : एमबीएस में महाघोटाला : गरीबों का इंजेक्शन बाजार में बेच डकारे 27 लाख, 6 साल बाद चढ़े एसीबी के हत्थे

घर के बाहर चस्पा किए नोटिस
हिस्ट्रीशीटर चिंटू के छावनी बंगाली कॉलोनी स्थित मकान को अवैध निर्माण ‘बिना अनुमति के निर्माण’ करने के संबंध में शुक्रवार को नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें 25 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके मकान को तोड़ दिया जाएगा।

Read More : अतुल हत्याकांड : क्रिकेट नहीं खिलाया तो Coaching Student के सीने में घोंप दिया खंजर, अब भुगतेगा उम्रकैद की सजा

देश के अलग-अलग राज्यों में पुलिस टीमें रवाना
पुलिस ने गठित टीमों को देश के अलग-अलग राज्यों में भेजा है। साथ ही कई जगह दबिश भी दी जा रही है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। बता दें, पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन पर असलम शेर खान चिंटू पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए हैं, इसमें असलम शेर खान की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की बात कही गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!