नहीं टूटने देंगे सांसेंः संदीप शर्मा ने दिए 1.50 करोड़, बिरला स्थापित कराएंगे ऑक्सीजन कान्सट्रेटर बैंक

हैल्प लाईन नम्बर 9057532033 व 9214447907 पर कीजिए कॉल, घर पहुंचेगा ऑक्सीजन कन्सट्रेटर

कोटा. कोरोना के कहर के बीच कोटा की टूटती सांसों को बचाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने मदद के दरवाजे खोल दिए हैं। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है। संदीप शर्मा इससे पहले 50 लाख रुपए दे चुके हैं। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा में ऑक्सीजन कन्सट्रेटर बैंक स्थापित किया जाएगा। बिरला की पहल पर बुधवार को शहर के भामाशाह 50 कन्सट्रेटर सौंपेंगे।

संदीप शर्मा ने दिए 1.50 करोड़ 
कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालो में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते अपने विधायक कोष से 1 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से अस्पतालो में ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे । इस कार्य के लिए प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। गौरतलब है इससे पूर्व भी विधायक शर्मा ने ऑक्सीजन सिलेंडर ओर चिकित्सकीय संसाधनों के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किये थे विधायक शर्मा ने कहा कि विधायक कोष जनता का ही कोष है वर्तमान समय मे सबसे बड़ी प्राथमिकता लोगो की जान बचाने की है। इसलिए इस राशि को जनता की सेवा के लिए समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस भीषण महामारी के दौर में शहर वासियों कि सेवा को तत्पर है। उन्होंने जिला कलेक्टर से अपील करते हुवे कहा कि इस राशि से सरकारी अस्पतालों में जल्द से जल्द ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर उपलब्ध करवाए जाए ताकि लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशानी ना हो।

बिरला की पहल पर बुधवार को सौंपे जाएंगे 50 कंसंट्रेटर
शहर में ऑक्सीजन के अभाव में उखड़ रही सांसों को राहत देने के लिए अब लोकसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से कोटा में ऑक्सीजन कन्सटेटर बैंक स्थापित किया जाएगा। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से शहर के उद्यमी, कोचिंग संस्थान, व्यापारी एवं प्रबुद्वजनों ने आगे आकर कोटा ऑक्सीजन कंसट्रेटर बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है।
कोटा ऑक्सीजन कंसट्रेटर बैंक के संस्थापक सदस्य एवं कॅरियर पॉइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी ने बताया कि कोविड रोगियों कि बढ़ती संख्या के कारण आक्सीजन की कमी के चलते कोटा ऑक्सीजन कंसट्रेटर बैंक कि स्थापना की गई है।

घर ही पहुंचा देंगे ऑक्सीजन 
माहेश्वरी ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति बैंक के हैल्प लाईन नम्बर 9057532033 व 9214447907 पर सम्पर्क करने पर बैंक द्वारा रोगी के घर पर ऑक्सीजन कंसट्रेटर पहुॅचाया जायेगा। तथा रोगी अपने आवश्यकता पूर्ण होने पर ऑक्सीजन बैंक में पुन: इसको जमा करवायेगा। शुभम ग्रुप के निदेशक एवं बैंक के सदस्य दीपक राजवंशी ने बताया कि बैंक की शुरूआत 50 ऑक्सीजन कंसट्रेटर के साथ बुधुवार से होगी। बैंक जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन कंसट्रेटर की संख्या बढाऐगें। बैंक में 5 लीटर व 10 लीटर के ऑक्सीजन  कंसट्रेटर उपलब्ध होगे। ओम माहेश्वरी ने बताया कि कोटा ऑक्सीजन कंसट्रेटर बैंक में गोयल प्रोटीन के निदेशक ताराचंद गोयल, मल्टीमेटल फैैक्ट्री के निदेशक राजेन्द्र अग्रवाल, कालानी इंण्डस्ट्रीज के हर्ष कालानी, एस आर पब्लिक स्कूल के आनंद राठी, भाटिया एण्ड कम्पनी के राम भाटिया आदि लोग शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!