चाय पीते-पीते टूटा बुजुर्ग का दम : परिजनों का आरोप-वैक्सीन लगवाने से हुई मौत
TISMedia@Kota. कोटा जिले में देवलीमांझी कस्बे के गरमोड़ी गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक बजुर्ग की घर पर चाय-पीते-पीते अचानक मौत हो गई। संदिग्ध मौत से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। परिजनों का आरोप है कि मृतक बुजुर्ग ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। जबकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Read More : कोटा में चलती ट्रेन में लगी आग, हवा से तेज दौड़ी लपटें, यात्रियों में मचा हड़कम्प
जानकारी के अनुसार गरमोड़ी गांव निवासी बहादुर (62) गुरुवार सुबह सो कर उठे तो उन्हें चक्कर आने लगे। परिजनों ने उन्हें चाय दी, जिसके बाद वह चाय पीते-पीते नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बहादुर को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी, जिसके चलते उनकी तबीयत खराब हो गई और संदिग्धावस्था में उनकी मौत हो गई। देवलीमांझी थाने के एसएचओ राम अवतार शर्मा का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है।
Read More : सजा-ए-मौत : पत्नी और तीन बच्चों का हत्यारा अब चढ़ेगा फांसी
रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लग पाएगा। वहीं, वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. सौरभ शर्मा का कहना है कि उन्हें सुबह 10 बजे सूचना मिली थी कि किसी बुजुर्ग ने बालूहेड़ा पीएससी पर वैक्सीन लगवाई थी। उनकी गुरुवार सुबह संदिग्ध मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है, वैक्सीन से किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं होता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लग जाएगा।