अच्छा इंजीनियर ही नहीं, अच्छे इंसान तैयार करना भी नई शिक्षा नीति का उद्देश्य

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में टेक्यूप के तहत नई शिक्षा नीति पर हुआ वेबनार

TISMedia@Kota.  राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू) द्वारा टेक्यूप परियोजना के तहत शनिवार को नई शिक्षा पद्धति 2020 पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर आरए गुप्ता ने किया।

विवि विभाग के डीन फेकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर अनिल माथुर ने टेक्यूप प्रोजेक्ट के तहत अब तक कई कार्यशालाओं के आयोजन किए जाने एवं विवि द्वारा पेटेंट प्राप्त करने में सफलता प्राप्त करने की जानकारी दी। साथ ही शिक्षक व शोध विद्यार्थियों को टेक्यूप तकनीक से रूबरू करवाया। कार्यशाला में अतिथि एआईसीटीई इकाई एनसीयूएचवी के वाइस चेयरमैन राजुल अस्थाना व एसजीजी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रोफेसर मधुर मोहन रंगा रहे। एक व्यख्यान विवि के डीन एफओईए प्रोफेसर बीपी सुनेजा ने दिया।

Read More : दुनिया के सबसे बड़े Smart India Hackathon 2020 का विजेता बनी Career Point University

अस्थाना ने नई शिक्षा पद्धति में मानवीय मूल्यों, संस्कृति, आचरण का उपयोग कर तकनीक विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ अच्छा इंजीनियर ही नहीं, अच्छे इंसान तैयार करना भी नई शिक्षा नीति का उद्देश्य है।  वहीं, प्रोफेसर रंगा ने स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा में मात्र भाषा और क्षेत्रीय भाषा से प्रौद्योगिकी विकास और अध्ययन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर सुनेजा ने नई शिक्षा पद्धति में विषयों की विविधता, अध्ययन के मल्टी डिसिप्लिनरी होने, कौशल विकास, अकादमिक औद्योगिक संयोजन पर विवि में किया जा रहे प्रयासों का प्रस्तुतिकरण दिया। ऐसोसिएट डीन फैकल्टी अफेयर्स एवं टेकीप परियोजना के समन्वयक प्रोफेसर दिनेश बिरला एवं डॉक्टर शोबी बग्गा ने कार्यशाला का संचालन किया। इस दौरान विवि की फैकल्टी एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रिंसिपल, शिक्षक सहित 200 से ज्यादा प्रतिभागी मौजूद रहे।

Read More : दुनिया के इन 10 देशों में नहीं हुए JEE Main Exam, NTA के सम्पर्क में Indian Embassy

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!