सीवी गार्डन में बनेगा वर्ल्ड क्लास जॉगिंग ट्रैक, एमबीएस अस्पताल में 50 करोड़ में बनेगा नया वार्ड

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने किया कोटा में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण

  • कार्यों में देरी पर अभियंताओं एवं संवेदक पर होगी कार्यवाही -स्वायत्त शासन मंत्री
TISMedia@KOTA स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि शहर में चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त अभियंताओं के साथ-साथ संवेदक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कोटा में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर निर्धारित डिजाइन के अनुसार उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल शनिवार को शहर में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं संवेदको को उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता न किया जाए। इसके साथ ही काम पूरा करने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। कार्य निर्धारित डिजाइन के अनुसार ही पूरे किये जाएं। जिससे स्मार्ट सिटी का सपना साकार होकर कोटा की नई पहचान बने। उन्होंने सभी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की भी रिपोर्ट ली। एमबीएस व जेके लोन अस्पताल में निर्माणाधीन नवीन ओपीडी, ऑक्सीजन पार्क, सिटी मॉल के सामने एलीवेटेड रोड़ तथा जयपुर गोल्डन के पास पार्किंग स्थल के कार्य में निर्धारित समय में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियताओं को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों को गति देने के लिए श्रमिकों व मशीनरी की संख्या बढ़ाएं, अन्यथा संवेदकों पर पेनल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने कलेक्ट्रट सर्किल पर अम्बेडकर प्रतिमा के पीछे दिवाल पर हरियाली के लिए सजावटी पौधे लगाने एवं भव्यता के साथ तैयार करने के निर्देश दिये।
31 अगस्त तक नीकू-पीकू वार्ड शुरू हो
स्वायत्त शासन मंत्री ने एमबीएस व जेके लोन अस्पताल में निर्मार्णाधीन नवीन ब्लॉक का निरीक्षण कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पहले 31 अगस्त तह नीकू एवं पीकू वार्ड का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त के बाद आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों से सुसज्जित दोनों वार्डो में बच्चों को इलाज की सुविधा शुरू हो जानी चाहिए। उन्होंने भवन के फिनिशिंग कार्य को गति देते हुए ब्लॉक में आईटी सेवाओं का समावेश कर आम मरीजों के लिए स्मार्ट सुविधाओं का प्लान भी तैयार कर पूरा करने के निर्देश दिये।
50 करोड़ की लागत से बनेगा नया ब्लॉक
एमबीएस अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करते हुए उन्होंने कोटेज वार्ड की तरफ 50 करोड़ की लागत से नवीन ब्लॉक के प्रस्तावित कार्य स्थल का भी निरीक्षण कर अधिकारियों से विचार विमर्श किया। इस कार्य के लिए शुक्रवार को शासन सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में आयोजित स्मार्ट सिटी बार्ड की बैठक में अनुमति दी गई थी। स्वायत्त शासन मंत्री ने इस ब्लॉक में आधुनिक सुविधाओं का समावेश करते हुए मुख्य भवन से लिंक करने के लिए दूसरी मंजिल से अप्रोच बनाने तथा आधुनिकतम आईटी सुविधाओं का समावेश करने के निर्देश दिये।
सीवी गार्डन में होगी विश्व स्तरीय सुविधाऐं
स्वायत्त शासन मंत्री ने सीवी गार्डन के विकास के लिए प्रगतिरत कार्य का पदैल भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसमें विश्व स्तरीय सुविधाऐं विकसित की जाएं। जिनमें सभी क्षेत्रों में सघन पौधारोपण, विदेशी बहुरंगीन पौधें को भ्रमण पथ एवं आवागमन मार्गो के दोनों ओर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क की चारदिवारी के सहारे नीम, पीपल, शीसम, कचनार, पीलू आदि के पौधे तथा अलग-अलग ब्लॉकों में फूलों की विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क में भ्रमण पथ पर दोनों ओर जयपुर के सेन्ट्रल पार्क की तर्ज पर पाइप लाइन डालकर फव्वारे लगाये जाये जिससे नागरिकों को भ्रमण के समय मिट्टी उड़ेगी नहीं तथा ठंडक भी प्रदान करेगी। उन्होंने अलग-अलग ब्लॉकों को जोडते हुए म्युजिकल सिस्टम लगाने, भ्रमण पथ के समीप बनाये प्रतिक्षालयों को स्मार्ट लुक देते हुए देवदार की लकडी का छत में उपयोग कर आकर्षक बनाने के निर्देश दिये।
अंडरपास में पानी निकासी की व्यवस्था पुख्ता हो
उन्होंने अंटाघर, एरोड्रम, गोबरिया बावडी सर्किल पर निर्मित किये जा रहे अंडर पास के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने अंटाघर अंडरपास पर पार्क एवं डिजाइन कार्य को गति देने, एरोड्रम अंडरपास के मध्य में बनने वाले स्टेच्यू के कार्य को गति देने, गोबरिया बावडी सर्किल पर फ्लोरिंग कार्य को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने सिटी मॉल के सामने एलीवेटेड रोड़ के दोनों ओर सम्पर्क सडक कार्य को दो माह में पूरा कर शेष कार्य का निर्धारित समय में कराने की हिदायत दी।
गुमानपुरा तिराहे को देगें नया लूक
स्वायत्त शासन मंत्री ने गुमानपुरा पट्रोलपम्प तिराहे पर अव्यवस्थित विद्युत ट्रांसफार्मर का व्यवस्थित करने के लिए स्टेच्यू का निर्माण प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। जिसमें वर्तमान में रखे ट्रांसफार्मर के चबूतरे को उंचा उठाकर उसमें मध्य में ट्रांसफार्मर रखते हुए उपर कलात्मक स्टेच्यू का प्लान तैयार किया जायेगा। घोडेवाला बाबा सर्किल की भांति इसके बनने से सम्पूर्ण बाजार का सौन्दर्यकरण बढेगा तथा विद्युत तंत्र भी व्यवस्थित हो सकेगा। स्टेच्यू पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंन्दिरा गांधी की भव्य प्रतिमा लगाई जायेगी।
मल्टीपरपज स्कूल में खेल सुविधाओ का विकास
स्वायत्त शासन मंत्री ने मल्टीपरपज स्कूल परिसर में बनाई गई पार्किंग का निरीक्षण कर उसमें फिनिशिंग कार्य समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। पार्किग स्थल की दो मंजिलों तक वाहनों के साथ उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं डिजाइन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। विद्यार्थियों एवं युवा खिलाडियों के लिए विकसित कि जा रही इंडोर एवं आउटडोर सुविधाओं के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस निर्माण से स्थानीय खिालाडियों को नयापुरा स्टेडियम जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इसमें 5 करोड़ की लागत से खिलाडियों को हॉकी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉलीबाल, टेबिल टेनिस, बास्केटबॉल सहित इन्डोर व आउटडोर के अनेक खेलों के मैदान एवं खेल सामग्री का उपलब्धता स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत की जायेगी। इस दौरान स्वायत्त शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, उपमहापौर मोनू कुरैसी, पवन मीणा, नगर विकास न्यास के ओएसडी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, कंसलटेंट अनूप भरतरिया और नगर विकास न्यास के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओपी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!