Trending

VMOU ने घर-घर जाकर Students को बांटे Gold medals

क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर पर हुआ आयोजन, प्रतिभाओं का किया सम्मान

TISMedia@Kota. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय अब गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंच रहा है। यहां की प्रतिभाओं का सम्मान कर रहा है। प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र की आशा के अनुरूप सभी मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान उनके घर के दरवाजे तक पहुंच कर किया जा रहा है। वीएमओयू का दीक्षांत समारोह 21 जनवरी को ऑनलाइन मोड पर कोटा में सम्पन्न हुआ, जिसमें कोरोना के चलते विद्यार्थियों को आमंत्रित नहीं किया जा सका।

Read More :  बारां में एसीबी की बड़ी कार्रवाई : 30 हजार की रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार

कुलाधिपति की मंशानुरूप सभी मेधावियों का सम्मान प्रदेश के हर संभाग के क्षेत्रीय केन्द्र पर आयोजित कराने का निर्देश मिला। जिसके तहत मंगलवार को जोधपुर क्षेत्रीय केन्द्र पर 13 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए, इनमें छह छात्राएं भी शामिल हैं। ये छात्र दिसंबर 2018 और जून 2019 की परीक्षा में अव्वल रहे। कुलपति प्रो. आरएल गोदारा ने कहा कि महामारी काल में खुला विश्वविद्यालय ने अभूतपूर्व कार्य करके विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी किए। कुलाधिपति की आशानुसार हर क्षेत्रीय केन्द्र पर विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।

Read More : Murder : कोटा में विधवा महिला की गला दबाकर हत्या, इलाके में सनसनी

उन्होंने कहा कि हम नवाचार के जरिए देश के हर कोने में शिक्षा की अलख जगाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बी अरूण कुमार ने बताया कि 10 फरवरी को बीकानेर और उसके बाद जयपुर क्षेत्रीय केन्द्र पर विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। क्षेत्रीय केन्द्र निदेश डॉ. सुरेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने स्वागत भाषण दिया। सहायक कुलसचिव सुरेश शर्मा ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सिंह राठौड़ ने किया। इस दौरान सहायक आचार्य नीरज अरोड़ा समेत क्षेत्रीय केन्द्र अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More : Loot : कोटा में दिनदहाड़े घर में घुसे लुटेरे, चाकू दिखाकर मां-बेटी के सोने के जेवर लूटे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!